|
ज़िदान का अपमान किया था: मैतरात्सी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इटली के फ़ुटबॉल खिलाड़ी मार्को मैतरात्सी ने पहली बार स्वीकार किया है कि फ़ुटबॉल विश्व कप के फ़ाइनल मैच के दौरान उन्होंने फ़्रांस के खिलाड़ी ज़िनेदिन ज़िदान का अपमान किया था. लेकिन मैतरात्सी ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने ज़िदान को ‘आतंकवादी’ कहा था. रविवार को हुए फ़ाइनल मैच में अतिरिक्त समय के खेल के दौरान मैतरात्सी और ज़िनेदिन ज़िदान के बीच कहा-सुनी हुई थी. इसके बाद ज़िदान ने अपने सिर से मैतरात्सी को टक्कर मार कर उन्हें गिरा दिया था. इस घटना के बाद ज़िदान को रेड कार्ड दिखाया गया और उन्हें मैच के अंतिम क्षणों में खेल से बाहर होना पडा था. 'अपमानजनक टिप्पणी' अब मैतरात्सी ने कहा है कि उन्होंने ज़िदान का अपमान किया था. हालांकि मैतरात्सी ने ये नहीं बताया कि उन्होंने असल में क्या कहा था. मैतरात्सी ने एक इतालवी अख़बार को बताया है कि जिस तरह के शब्द उन्होंने कहे थे, उस तरह के शब्द मैदान में अकसर सुनने को मिलते हैं. कुछ लोगों का कहना है कि मैतरात्सी ने जि़दान के अल्जीरियाई मूल की ओर इशारा करते हुए उन्हें ‘आतंकवादी’ कहा है. वैसे कुछ लोगों का मानना ये भी है कि मैतरात्सी ने ज़िदान की माँ, पत्नी या बहन के बारे में कुछ अपमानजनक टिप्पणी की है. इस पूरे प्रकरण के बारे में ज़िदान ने चुप्पी साधी हुई है. ज़िदान के एजेंट ने सोमवार को इतना भर कहा था कि मैतरात्सी ने ज़िदान पर कुछ गंभीर टिप्पणी की थी. ज़िदान के एजेंट एलियन मैग्लियासियो ने बीबीसी रेडियो फ़ाइव लाइव से कहा, "ज़िदान ने मुझे बताया कि मैतरात्सी ने उन पर काफ़ी गंभीर टिप्पणी की थी. लेकिन मैतरात्सी ने क्या कहा, ये उन्होंने मुझे नहीं बताया." विश्व कप के फ़ाइनल मैच में फ़्रांस की टीम इटली से हार गई थी. पेनल्टी शूट आउट में इटली ने 5-3 से फ़्रांस को हराया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब ज़िदान के नाम10 जुलाई, 2006 | खेल राष्ट्रपति शिराक ने ज़िदान की सराहना की09 जुलाई, 2006 | खेल विश्व कप जीतने पर इटली में जश्न09 जुलाई, 2006 | खेल रूनी दो मैचों के लिए निलंबित, जुर्माना भी08 जुलाई, 2006 | खेल जर्मनी को मिला तीसरा स्थान08 जुलाई, 2006 | खेल पोडोल्स्की बने 'यंग प्लेयर ऑफ़ वर्ल्ड कप' 07 जुलाई, 2006 | खेल फ्रांस फाइनल में, पुर्तगाल बाहर05 जुलाई, 2006 | खेल इटली विश्व कप के फ़ाइनल में04 जुलाई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||