BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सचिन और द्रविड़ के लिए ख़ास मैच
सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़
सचिन तेंदुलकर मुंबई में 134 वाँ और राहुल द्रविड़ अपना सौवाँ टेस्ट मैच खेलेंगे
भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें शनिवार को मुंबई में तीसरे टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगी.

दबाव निश्चित रूप से इंग्लैंड पर होगा क्योंकि वह सिरीज़ में 0-1 से पीछे है.

लेकिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होनेवाला मैच भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के लिए विशेष महत्व का मैच है.

द्रविड़ अपना 100वाँ टेस्ट मैच खेलेंगे जबकि तेंदुलकर भारत की ओर से सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलनेवाले खिलाड़ी बन जाएँगे.

इससे पहले ये कीर्तिमान पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के नाम था जिन्होंने 131 टेस्ट मैच खेले थे जो किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए एक कीर्तिमान है.

द्रविड़ ने तेंदुलकर के बारे में कहा,"उन्होंने पिछले 16 वर्षों में देश की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जिस दबाव का सामना किया है वो बेमिसाल है".

इंग्लैंड के लिए चुनौती

 सचिन ने पिछले 16 वर्षों में देश की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जिस दबाव का सामना किया है वो बेमिसाल है
राहुल द्रविड़

इंग्लैंड के लिए मुंबई मैच, सिरीज़ बचाने वाला मैच होगा क्योंकि मोहाली में भारत के हाथों मिली हार के बाद अगर मुंबई टेस्ट ड्रॉ भी रहा तो सिरीज़ इंग्लैंड के हाथों से निकल जाएगी.

इसके अलावा इंग्लैंड के लिए एक मुश्किल ये भी है कि उसकी टीम में चोट या अन्य कारणों से उसके चोटी के पाँच खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं.

इस कड़ी में ताज़ा नाम जुड़ा है तेज़ गेंदबाज़ स्टीव हार्मिसन का जिनके पैर में चोट लगी है.

वैसे इंग्लैंड के कोच डंकन फ़्लेचर मुंबई मैच के बारे में कहते हैं,"पाकिस्तान और भारत के दौरे में अभी तक सबसे अधिक घास हमें यहीं दिखाई दी है जिसके बाद हमें केवल ये तय करना है कि हमारे गेंदबाज़ उसका लाभ कैसे उठाते हैं".

जहाँ तक भारत की बात है तो भारतीय खेमे में किसी को फ़िटनेस की समस्या तो नहीं है लेकिन हो सकता है कि भारत पीयूष चावला के स्थान पर मोहम्मद कैफ़ को टीम में रखकर बल्लेबाज़ी को मज़बूत कर सकता है.

राहुल द्रविड़तीसरे नंबर पर द्रविड़
मोहाली टेस्ट के बाद राहुल द्रविड़ दुनिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज़ बन गए हैं.
राहुल द्रविड़द्रविड़ का सौवाँ टेस्ट
राहुल द्रविड़ मुंबई टेस्ट में एक रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. यह उनका सौवाँ टेस्ट होगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>