|
दूसरे टेस्ट में भारत मज़बूत स्थिति में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पहली पारी: ज़िम्बाब्वे - 161 रन ; भारत - 195 (एक विकेट पर) भारत ने टॉस जीतकर ज़िम्बाब्वे को बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा और फिर भारत के गेंदबाज़ों ने ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज़ों को धूल चटा दी. मात्र 161 रनों के स्कोर पर ज़िम्बाब्वे की टीम ऑल आउट हो गई. भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए इरफ़ान पठान ने 59 रन देकर सात विकेट लिए. ज़हीर ख़ान ने 24 रन देकर एक विकेट और हरभजन ने 45 रन देकर दो विकेट लिए. जिम्बाब्वे की पारी ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज़ों में मुस्काड्ज़ा 27 रन और कॉवेंट्री 37 रन बना पाए. शेष किसी भी बल्लेबाज़ का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा. ज़िम्बाब्वे के चार रन के स्कोर पर ही पठान ने टेयलर का विकेट लिए जब द्रविड़ ने उनका कैच लपका.
फिर ज़िम्बाब्वे की पारी कुछ संभलने ही लगी थी कि 31 रन के स्कोर पर डफ़िन, टयबू और इब्राहिम के विकेट गिर गए और ज़िम्बाब्वे का स्कोर हुआ 31 रन पर चार विकेट. स्ट्रीक का विकेट गिरा जब ज़िम्बाब्वे का स्कोर 75 था और मुस्काड्ज़ा का विकेट गिरा जब जिंबाब्वे का स्कोर 83 रन था. ज़िम्बाब्वे की पूरी पारी 161 रन पर सिमट गई. भारतीय पारी भारत की पारी की शुरुआत गौतम गंभीर और सहवाग ने की. जब भारत का स्कोर 75 रन था तब सहवाग 44 रन बनाकर स्ट्रीक की गेंद पर टायबू को कैच दे बैठे. गौतम गंभीर ने शानदार पारी खेलते हुए 95 रन बनाए और आउट नहीं हुए हैं. द्रविड़ ने भी अच्छा खेलते हुए 49 रन बनाए हैं और आउट नहीं हुए हैं. भारत का पहले दिन स्कोर रहा एक विकेट के नुकसान पर 195 रन. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||