|
भारत के लिए हरारे टेस्ट अहम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ हरारे में मंगलवार को शुरू हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट में भारत की पूरी कोशिश जीतने की होगी. हालाँकि ज़िम्मबाब्वे के कोच ने कहा है कि हरारे टेस्ट भारत के लिए आसान नहीं होगा. इससे पहले हरारे में खेले चार टेस्ट मैचों में भारतीय टीम को जीत नसीब नहीं हुई है. दो टेस्ट मैचों में भारत हारा, जबकि दो अन्य अनिर्णीत समाप्त हुए. ज़िम्बाब्वे टीम के कोच केविन करन ने आगाह किया है कि हरारे का मुक़ाबला बुलावायो की तरह एकतरफ़ा नहीं होगा. करन ने कहा कि हरारे की अपेक्षाकृत तेज़ पिच उनकी टीम के स्टाइल के अनुकूल है. उन्होंने कहा, "भारत धीमी और सपाट पिचों पर खेलने का आदी है. बुलावायो की पिच ऐसी ही थी. लेकिन हरारे की परिस्थितियों के कारण दोनों टीमों के बीच ज़्यादा संतुलन होगा." करन ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही उनकी टीम आगे बेहतर खेल दिखा सकती है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अपनी-अपनी भूमिका पता चल जाए और वो उस पर कड़ी मेहनत करें तो टीम को सफलता ज़रूर मिलेगी. भारत बुलावायो में मौजूदा सिरीज़ का पहला मैच जीत चुका है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||