|
'गर्दिश में हैं सचिन के सितारे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के मास्टर ब्लास्टर और करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की धड़कन सचिन तेंदुलकर के सितारे गर्दिश में है और इस साल के आख़िर तक उनका क्रिकेट करियर ख़त्म हो जाएगा. ये हम नहीं कह रहे, ये आकलन है पाकिस्तान के जाने-माने ज्योतिषी अब्दुल्ला शौकत चौधरी का. अगर अब्दुल्ला शौकत चौधरी की मानें तो तो चोट के कारण इस साल के आख़िर तक सचिन क्रिकेट को गुडबॉय कर देंगे. क्रिकेट के शौकीन शौकत चौधरी को इससे दुख है कि सचिन के सितारे ठीक नहीं. वे कहते हैं, "काश, मैं ग़लत होता. लेकिन सचिन के सितारे तो ठीक स्थिति बयां नहीं कर रहे." इस साल के शुरू में ही शौकत चौधरी ने भविष्यवाणी की थी कि 2005 के अंत तक सचिन का करियर ख़त्म हो जाएगा. लेकिन उस समय उनकी बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. लेकिन जब हाल ही में ये ख़बर आई कि सचिन अपनी कोहनी के ऑपरेशन के बाद चार महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहेंगे तो शौकत चौधरी एकाएक सुर्ख़ियों में आ गए हैं. ग्रह दशा अब्दुल्ला शौकत चौधरी अभी भी अपनी बात पर क़ायम हैं. उनका कहना है कि सचिन तेंदुलकर का भविष्य अच्छा नहीं दिखता. लाहौर में रहने वाले 70 वर्षीय ज्योतिषी शौकत चौधरी सचिन की कुंडली में सितारों की स्थिति से निराश हैं. उन्होंने बीबीसी स्पोर्ट्स को बताया, "मैं कुंडलियों में सितारों की स्थिति के आधार पर भविष्यवाणी करता हूँ. सचिन के जन्मदिन के आधार पर उनकी कुंडली में बृहस्पति और मंगल की स्थिति ठीक नहीं. सचिन के सितारे ये बताते हैं कि उनका करियर इस साल के आख़िर तक ख़त्म हो जाएगा. हाल ही में हुआ ऑपरेशन इसका कारण साबित हो सकता है." अब्दुल शौकत चौधरी की कई भविष्यवाणियाँ सही हुई हैं. इनमें शामिल है- 1980 के दशक में इमरान ख़ान को पैर में चोट लगना, दिसंबर 2004 में दक्षिण एशिया में बड़ा भूकंप आना, 2005 में पोप जॉन पाल द्वितीय की मृत्यु और तीसरी बार टोनी ब्लेयर का चुनाव जीतना. परेशानी पिछले साल अगस्त से 32 वर्षीय सचिन तेंदुलकर अपनी कोहनी की चोट के कारण परेशान हैं. इसके कारण नीदरलैंड में 2004 अगस्त में हुई तीन देशों की क्रिकेट प्रतियोगिता में वे नहीं खेल पाए.
इसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ दो टेस्ट में भी वे नहीं खेल पाए थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बावजूद सचिन अपने फ़ॉर्म से लगातार जूझते रहे. पाकिस्तान ज्योतिषी अब्दुल्ला शौकत चौधरी ने ये कला नौ वर्ष की उम्र में पंडित शर्मा रघुनंदन से सीखी थी जब विभाजन से पहले उनके माता-पिता दिल्ली में रहते थे. अब्दुल्ला शौकत चौधरी के पास ज़्यादातर लोग विवाह या फिर रोज़गार के बारे में जानकारी के लिए आते हैं. लेकिन एक तबका ऐसा भी है जो क्रिकेट मैचों का नतीजा जानने के लिए भी उनके पास आता है. शौकत चौधरी बताते हैं, "मैं क्रिकेट मैचों के नतीजों के बारे में भविष्यवाणी करता था. लेकिन कुछ भविष्यवाणियों मैच फ़िक्सिंग के कारण ग़लत साबित हुईं. अब मैं क्रिकेट मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी नहीं करता." शौकत चौधरी ने पिछले साल भारत के पाकिस्तान दौरे के समय भविष्यवाणी की थी कि भारत 2-1 से सिरीज़ जीत लेगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||