|
न्यूज़ीलैंड ने भारत को दौरे पर बुलाया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
न्यूज़ीलैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम को इस महीने के आख़िर में अपने यहाँ खेलने का निमंत्रण दिया है. दरअसल श्रीलंका की टीम न्यूज़ीलैंड के दौरे पर गई थी. लेकिन श्रीलंका में सूनामी से हुई तबाही के कारण टीम बीच में ही दौरा ख़त्म करके स्वदेश लौट आई. न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन स्निडन ने कहा, "मैं अभी पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि क्या सिर्फ़ टेस्ट मैच होंगे या फिर वनडे. तारीख़ क्या होगी." उन्होंने कहा कि पहले तो यह देखना होगा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम भेजने के लिए तैयार होता है या नहीं. मार्टिन स्निडन ने कहा कि अभी उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है लेकिन उन्होंने सीमित दौरे की बात कही थी. लेकिन अगर भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड का दौरा नहीं करती, तो न्यूज़ीलैंड की टीम जनवरी के आख़िर में विश्व एकादश के साथ एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ खेलने की उम्मीद कर रही है. विश्व एकादश की टीम में अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ी शामिल होंगे जो उस दौरान अपने-अपने क्रिकेट प्रशासन की ओर से मुक्त रहेंगे. स्निडन ने बताया कि न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से अनुमति और समर्थन के लिए आवेदन किया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||