BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 15 नवंबर, 2004 को 11:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गांगुली निलंबन को चुनौती देंगे
सौरभ गांगुली
गांगुली के समर्थन में उतरे इमरान
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली ने दो टेस्ट मैचों से निलंबित किए जाने के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करने की बात कही है.

शनिवार को कोलकाता में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारतीय टीम की धीमी गेंदबाज़ी के लिए कप्तान को दंडित करते हुए मैच रेफ़री ने उन्हें अगले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेलने देने की अनुशंसा की थी.

समाचार एजेंसियों के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रणबीर सिंह महेन्द्र ने कहा कि आईसीसी के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की जाएगी.

इससे पहले बोर्ड के सचिव एसके नायर ने कहा कि बोर्ड ने इस बारे में गांगुली से संपर्क किया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार नायर ने एक बयान में कहा कि दंडित करने का फ़ैसला लिखित रूप में मिलने के बाद गांगुली आईसीसी की आचार संहिता के अनुरूप मैच रेफ़री के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करेंगे.

 मेरी सहानुभूति सौरभ के साथ है. मैं समझता हूँ ऐसे मामले में रेफ़री को थोड़ी ढिलाई बरतनी चाहिए थी.
इमरान ख़ान

उन्होंने कहा कि धीमी गेंदबाज़ी के पीछे दो खिलाड़ियों के बार-बार ज़ख़्मी होने और मैदान में ओस जैसे कई कारण थे.

इस बीच पाकिस्तान के दो पूर्व कप्तानों इमरान ख़ान और वसीम अकरम ने इस विवाद में सौरभ गांगुली का पक्ष लिया है.

उन्होंने 'हिन्दुस्तान टाइम्स' से बातचीत में कहा, "बहुत समय गेंद को सूखा रखने और गेंद बदलने में चला गया. मेरी सहानुभूति सौरभ के साथ है. मैं समझता हूँ ऐसे मामले में रेफ़री को थोड़ी ढिलाई बरतनी चाहिए थी."

वसीम अकरम ने भी कहा है कि भारतीय क्रिकेट प्रशासकों को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से हाल में मिली पराजयों के बावजूद गांगुली पर भरोसा रखना चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>