BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 13 नवंबर, 2004 को 04:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विशेष मैच में भी रहेगा वही तनाव
सौरभ और इंज़माम
दोनों ही कप्तान मैच को गंभीरता से ले रहे हैं
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को यों तो कहने को विशेष मैच हो रहा है लेकिन तैयारी, तामझाम और सुरक्षा व्यवस्था पारंपरिक भारत-पाकिस्तान मैच जैसी ही है.

पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम उल हक ने माना कि कोलकाता में हो रहे दिन-रात के इस मैच में टॉस महत्वपूर्ण होगा.

इंज़माम ने कहा, "हम बाद में क्षेत्ररक्षण करना नहीं चाहेंगे क्योंकि कोलकाता में रात में ओस के कारण गेंद गीली हो जाती है और हाथ से फिसलती हैं. "

भारत और पाकिस्तान के बीच इससे पहले भारत में 1999 में क्रिकेट मैच खेला गया था. इसके बाद राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तान का भारत दौरा नहीं हो सका. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की 75 वीं सालगिरह पर पाकिस्तान भारत आकर प्रदर्शनी मैच खेल रहा हैं.

क्रिकेट पंडितों के अनुसार बोर्ड की 75वीं सालगिरह को मनाने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता.

भारत के कप्तान सौरभ गांगुली भी इस मैच के लिए फिट घोषित किए जा चुके हैं.

जोश

भारत में दीवाली और ईद की खुशियों के बीच हो रहे इस मैच ने लोगों का जोश दुगुना कर दिया है और पूरी उम्मीद है कि दर्शकों की भारी भीड़ मैच देखने आएगी.

इस मैच को यों तो दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है, लेकिन दोनों ही टीमों का बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ हैं.

दोनों देशों के बीच 1999 के बाद से भारत में मैच नहीं खेले गए हैं.

इसी साल जब संबंधों में सुधार हुआ तो भारत ने पाकिस्तान का दौरा किया जहाँ भारतीय टीम को जीत मिली. लेकिन दोनों देशों के बीच पिछले तीन एकदिवसीय मैचों में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा हैं.

पाकिस्तान की टीम मोहम्मद सामी और शोएब अख्तर की वापसी से काफी मज़बूत हो गई हैं. पाकिस्तान की मज़बूती का लोहा सौरभ गांगुली भी मान रहे हैं.

दूसरी ओर भारत की कथित मजबूत बल्लेबाज़ों की पंक्ति ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घरेलू मैदान पर बहुत ख़राब प्रदर्शन किया हैं.

भारतीय टीम अधिकारियों का कहना है कि सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग के साथ पारी की शुरुआत करेंगे जबकि पहले ख़बरे आ रही थी कि पारी की शुरुआत के लिए सौरभ गांगुली खुद आने वाले हैं.

उधर बॉब वुल्मर के पाकिस्तान का प्रशिक्षक बनने के बाद से पाकिस्तान के पास अब अच्छी संख्या में तेज गेंदबाज़ हैं.

हालांकि भारतीय टीम में भी इरफान पठान और ज़हीर खान की वापसी से मज़बूती आने की उम्मीद है.

दीवाली और ईद के मौके पर हो रहे इस मैच के लिए 3000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए तैनात किया गया हैं.

पिछले बार जब दोनों देशों ने कोलकाता में मैच खेला था तो दर्शक मैदान में घुस आए थे क्योंकि सचिन काफी कम स्कोर पर रन आउट हो गए थे.

दोनों टीमों इसमें से चुनी जाएंगी-

पाकिस्तान

इंज़माम उल हक ( कप्तान ), युसुफ योहाना, इमरान फरहत, तौफीक उमर, शोएब मलिक, अब्दुल रज्ज़ाक, कामरान अकमल, शाहिद आफरीदी, मोहम्मद सामी, शोएब अख्तर, नाविद उल हसन, युनुस खान, सलमान बट, रियाज़ आफरीदी, आमिर बशीर

भारत
सौरभ गांगुली ( कप्तान ), राहुल द्रविड़, वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़,अजित अगरकर, अनिल कुंबले, इरफान पठान, हरभजन सिंह, ज़हीर खान, आशीष नेहरा, श्रीधर श्रीराम, दिनेश कार्तिक

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>