|
फिर चला कुंबले का जादू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेग स्पिनर अनिल कुंबले की फिरकी का जादू फिर चला और भारत के ख़िलाफ़ चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट 150 रन पर ही गिर गए. कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के तीन महत्वपूर्ण विकेट गिराकर भारत को अच्छी स्थिति में पहुँचा दिया है. कुंबले दूसरे टेस्ट मैच में अब तक दस विकेट ले चुके हैं. पहली पारी में उन्होंने 53 रन देकर सात विकेट लिए थे. इससे पहले शेन वार्न ने भारत की पहली पारी में 125 रन देकर छह विकेट लिए और मुरलीधरन का विश्व रिकार्ड तोड़ा था. शनिवार को तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने पर विकेट पर डेमियल मार्टिन (19) रन पर और जेसन गिलेस्पी शून्य के स्कोर पर खेल रहे थे. तीसरा दिन दूसरे दिन नाबाद रही मोहम्मद कैफ़ और पार्थिव पटेल की जोड़ी ने शनिवार को सँभल कर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया लेकिन पटेल को जल्दी ही शेन वार्न ने विकेटकीपर गिलक्रिस्ट के हाथों कैच करा दिया. भारत की पूरी टीम 376 रन बनाकर आउट हो गई जिसमें वीरेंदर सहवाग के शतक (155) के साथ मोहम्मद कैफ़ के 64 रन रहे. विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने 54 रन बनाए. शेन वार्न ने 71 रन देकर छह विकेट लिए. शनिवार के खेल में अनिल कुंबले ने 20 रन बनाए जबकि ज़हीर ख़ान नाबाद रहे.
मैच में मोहम्मद कैफ़ को चोट लग गई लेकिन इसके बावज़ूद उन्होंने 64 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. ऑस्ट्रेलियाई दूसरी पारी इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से जस्टिन लेंगर और मैथ्यू हेडन ने पारी की शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया के दोनों विकेट स्पिन गेंदबाज़ अनिल कुंबले ने लिए. सलामी बल्लेबाज़ जस्टिन लेंगर को कुंबले ने राहुल द्रविड़ के हाथों कैच कराया. लेंगर ने 19 रन बनाए. दूसरे सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन भी कुंबले की घूमती गेंदों का अधिक देर तक सामना नहीं कर पाए. उन्हें 39 रन के निजी स्कोर पर कुंबले ने वीवीएस लक्ष्मण के हाथों कैच कराया. दूसरे छोर पर डटे विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट ने धुआँधार बल्लेबाज़ी करने की कोशिश की और कुछ बेहतरीन शॉट लगाए. उन्हें 49 के व्यक्तिगत स्कोर पर कुंबले ने बोल्ड कर दिया. साइमन कैटिच को ज़हीर ख़ान ने आउट किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 235 रन बनाए हैं और वो अभी भी नौ रन से पीछे है. इरफ़ान क़ान शेन वॉर्न का 533वाँ शिकार बने. अब शेन वार्न के कुल 537 विकेट हो गए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||