|
पोंटिंग तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग अंगूठे की चोट के कारण भारत के ख़िलाफ़ तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे. विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट उनकी जगह कप्तानी कर रहे हैं. रिकी पोंटिंग पहले ही भारत के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैच से बाहर हो चुके थे. माना जा रहा है कि उनका चौथे और आख़िरी टेस्ट में भी खेल पाना अभी तय नहीं है. पोंटिंग ने इस पर निराशा व्यक्त की कि उन्हें भारत के ख़िलाफ़ खेलने का मौक़ा नहीं मिल पाया है. पोंटिंग ने कहा, "मैं निराश हूँ कि मैं अभी तक फ़िट नहीं हो पाया हूँ. अंगूठे की चोट धीरे-धीरे ठीक हो रही है. लेकिन अभी भी यह पूरी तरह ठीक नहीं है." चोट इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच के दौरान पोंटिंग के अंगूठे में चोट लग गई थी. इस कारण वे ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ भारत नहीं आए और उन्हें ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ा. इस सप्ताह एक बार फिर पोंटिंग डॉक्टर के पास जाएँगे. उसके बाद ही यह तय हो पाएगा कि तीन नवंबर से मुंबई में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के लिए वे खेल पाएँगे या नहीं. ऑस्ट्रेलियाई टीम के डॉक्टर ट्रेफ़र जेम्स ने कहा कि पोंटिंग का अंगूठा ठीक तो हो रहा है लेकिन वे अभी भी बल्ला ठीक से नहीं पकड़ पा रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 26 अक्तूबर से नागपुर में और चौथा टेस्ट तीन नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा. पोंटिंग की ग़ैर मौजूदगी में एडम गिलक्रिस्ट टीम की कमान संभाल रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||