BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 30 सितंबर, 2004 को 13:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सोनी पर दिखेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच
रणवीर सिंह महेंद्र
महेंद्र ने कहा कि दक्षिण अफ़्रीका के साथ मैचों में भी यही व्यवस्था रहेगी
अगले महीने से शुरू हो रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सिरीज़ का भारत में प्रसारण सोनी टीवी करेगा.

जबकि मैच के सीधे प्रसारण की व्यवस्था यानी प्रोडक्शन का काम टेन स्पोर्ट्स को सौंपा गया है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोलकाता में यह घोषणा की. अगले चार साल तक भारत में होने वाले मैचों के प्रसारण को लेकर मामला अभी अदालत के विचाराधीन है.

बीसीसीआई के नवनियुक्त अध्यक्ष रणबीर सिंह महेंद्र ने कहा कि बीसीसीआई ने ख़ुद ही मैचों के प्रसारण का फ़ैसला किया था.

फ़ैसला

इसी फ़ैसले के तहत उसने मैचों के प्रसारण का वितरण सोनी टीवी को सौंपा है जबकि लाइव (सीधा प्रसारण) प्रोडक्शन का ज़िम्मा टेन स्पोर्ट्स को सौंपा गया है.

News image
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच अक्तूबर में शुरू हो रहे हैं

महेंद्र ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच 13 नवंबर को प्लेटिनम जुबली मैच और दक्षिण अफ़्रीका के साथ दो टेस्ट मैचों का प्रसारण भी इसी व्यवस्था के तहत होगा.

उन्होंने कहा कि मैचों के प्रसारण के अधिकार पर बोर्ड सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के मुताब़िक ही चलेगा.

भारत में होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के प्रसारण का मामला उस समय अधर में लटक गया था जब पहले तो बीसीसीआई ने ज़ी टेलिफ़िल्म्स को अधिकार दे दिया लेकिन फिर अपने फ़ैसले को रद्द कर दिया.

बाद में ज़ी टेलिफ़िल्म्स ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया. अब मामले की सुनवाई वहाँ चल रही है.

इस बीच बीसीसीआई ने घोषणा की कि जब तक यह मामला सुलझ नहीं जाता वह मैचों का प्रसारण ख़ुद करेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>