|
सोनी पर दिखेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अगले महीने से शुरू हो रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सिरीज़ का भारत में प्रसारण सोनी टीवी करेगा. जबकि मैच के सीधे प्रसारण की व्यवस्था यानी प्रोडक्शन का काम टेन स्पोर्ट्स को सौंपा गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोलकाता में यह घोषणा की. अगले चार साल तक भारत में होने वाले मैचों के प्रसारण को लेकर मामला अभी अदालत के विचाराधीन है. बीसीसीआई के नवनियुक्त अध्यक्ष रणबीर सिंह महेंद्र ने कहा कि बीसीसीआई ने ख़ुद ही मैचों के प्रसारण का फ़ैसला किया था. फ़ैसला इसी फ़ैसले के तहत उसने मैचों के प्रसारण का वितरण सोनी टीवी को सौंपा है जबकि लाइव (सीधा प्रसारण) प्रोडक्शन का ज़िम्मा टेन स्पोर्ट्स को सौंपा गया है.
महेंद्र ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच 13 नवंबर को प्लेटिनम जुबली मैच और दक्षिण अफ़्रीका के साथ दो टेस्ट मैचों का प्रसारण भी इसी व्यवस्था के तहत होगा. उन्होंने कहा कि मैचों के प्रसारण के अधिकार पर बोर्ड सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के मुताब़िक ही चलेगा. भारत में होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के प्रसारण का मामला उस समय अधर में लटक गया था जब पहले तो बीसीसीआई ने ज़ी टेलिफ़िल्म्स को अधिकार दे दिया लेकिन फिर अपने फ़ैसले को रद्द कर दिया. बाद में ज़ी टेलिफ़िल्म्स ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया. अब मामले की सुनवाई वहाँ चल रही है. इस बीच बीसीसीआई ने घोषणा की कि जब तक यह मामला सुलझ नहीं जाता वह मैचों का प्रसारण ख़ुद करेगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||