|
तेंदुलकर के खेलने की उम्मीद क़ायम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अगले सप्ताह से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में खेल सकते हैं. तेंदुलकर ने बुधवार को नेट पर अभ्यास किया और उम्मीद जताई जा रही है कि वे पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. एशिया कप के फ़ाइनल के बाद से सचिन तेंदुलकर ने कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. तेंदुलकर की कोहनी में चोट लगी थी इसके कारण वे हॉलैंड की त्रिकोणीय प्रतियोगिता और इंग्लैंड में हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में हिस्सा नहीं ले पाए थे. नेट प्रैक्टिस के लिए आए तेंदुलकर ने कहा, "मुझे पहले टेस्ट के लिए अलग नहीं किया गया है. मुझे अभी डॉक्टर से सलाह लेनी है." तेंदुलकर ने कहा कि वे जल्द ही मैदान पर उतरना चाहते हैं लेकिन इस तरह की चोट ठीक होने में समय लगता है. ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ खेलनी है जिसका पहला मैच छह अक्तूबर से बंगलौर में शुरू हो रहा है. लेकिन इतना तो तय है कि तेंदुलकर गुरुवार से मुंबई और ऑस्ट्रेलिया के मैच में नहीं खेलेंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||