|
अगले वर्ष भारत जाएगी पाकिस्तानी टीम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम अगले वर्ष फ़रवरी में भारत खेलने आएगी. लगभग डेढ़ महीने के भारत दौरे में पाकिस्तानी टीम तीन टेस्ट मैच और पाँच एक दिवसीय मैच खेलेगी. 1999 के बाद पाकिस्तानी टीम का ये पहला भारत दौरा होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शहरयार ख़ान ने बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की सहमति के अनुसार दौरा 25 फ़रवरी से शुरू होगा. शहरयार ख़ान ने कहा,"भारतीय बोर्ड इस बात पर भी राज़ी हो गया है कि वह वर्ष 2006 के इन्हीं महीनों में पाकिस्तान खेलने आएगी". उन्होंने ये भी कहा कि 13 नवंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच भारत में एक विशेष वन डे मैच खेला जाएगा. ये मैच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की 75वीं सालगिरह को मनाने के लिए आयोजित किया जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच पाँच वर्षों के बाद इस वर्ष फिर से क्रिकेट संबंध बहाल हुए थे. इस वर्ष भारतीय टीम पाँच एक दिवसीय और तीन टेस्ट मैच खेलने के लिए पाकिस्तान गई थी. भारत ने अपने पाकिस्तान दौरे में दोनों श्रृंखलाओं में जीत हासिल की थी. भारत ने एक दिवसीय श्रृंखला 3-2 और टेस्ट श्रृंखला 2-1 से जीती थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||