|
पाकिस्तान समर्थकों के दुलारे हैं द्रविड़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेटरों के खेलने का अपना अंदाज़ हैं. दुनियाभर में उनकी लोकप्रियता यूँ ही नहीं. लेकिन क्या आपको पता है पाकिस्तानी टीम के समर्थक लोगों में लोकप्रिय खिलाड़ी कौन है. न सचिन, न सौरभ और न ही हरभजन सिंह- वे हैं इस साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार जीतने वाले भारत के मिस्टर भरोसेमंद राहुल द्रविड़. एजबेस्टन में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान पाकिस्तान समर्थक दर्शकों का बड़ा तबका राहुल द्रविड़ का ज़बरदस्त फ़ैन था. इस मैच में भी राहुल द्रविड़ ने भारत की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाए. इसके बावजूद मिस्टर भरोसेमंद की खेल शैली पाकिस्तानी समर्थकों को इतनी पसंद है कि पूछिए मत. ज़्यादातर लोग न सचिन का नाम लेते हैं और न सौरभ गांगुली का. हाँ, राहुल द्रविड़ के बाद अगर कोई खिलाड़ी उन्हें सबसे ज़्यादा रास आ रहा है तो वे हैं इरफ़ान पठान. शायद इसी भावना को शब्द दिया पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने मैच के बाद जब उन्होंने इरफ़ान पठान की जम तक तारीफ़ की. क़ायल छोटे से उसै हुसैन तो द्रविड़ की प्रतिभा के क़ायल हैं. उनका कहना है कि भारत में उन्हें द्रविड़ और सिर्फ़ द्रविड़ ही पसंद हैं.
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से पहला पुरस्कार जीतने वाले राहुल द्रविड़ ने वनडे हो या टेस्ट अपने खेल से सबका दिल जीता है. पाकिस्तान दौरे पर भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. लेकिन लोग सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं उनके शांत स्वभाव को. अज़ीम कहते हैं, "मैदान पर उनका शांत स्वभाव और कलात्मक खेल देखकर शायद ही कोई उनका प्रशंसक बना नहीं रह सकता." पठान फ़ैन क्लब स्टेडियम में पाकिस्तान समर्थक दर्शकों का एक ऐसा तबका भी था जो इरफ़ान पठान के गुण गा रहा था.
इस ग्रुप की अगुआई कर रहे थे नज़ाकत. जब उनसे पसंदीदा भारतीय खिलाड़ी के बारे में पूछा गया. तो उनका जवाब था, "सिर्फ़ और सिर्फ़ इरफ़ान पठान. पठान बहुत अच्छी गेंदबाज़ी करते हैं." ग़ौरतलब है कि पठान ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की धरती पर शानदार प्रदर्शन किया था. उस समय पाकिस्तान टीम के कोच जावेद मियाँदाद की पठान पर की गई टिप्पणी के बावजूद पठान के प्रशंसक पाकिस्तान में भी मौजूद है. कुछ पाकिस्तानी समर्थकों को सचिन की भी कमी महसूस हो रही थी, तो कुछ कुंबले को मौक़ा न दिए जाने की शिकायत भी कर रहे थे. लेकिन ज़्यादातर पाकिस्तान समर्थक दर्शकों के चहेते थे द्रविड़ ही. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||