|
श्रीलंका को हरा इंग्लैंड सेमीफ़ाइनल में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड ने श्रीलंका को 49 रनों से हरा कर चैंपियंस ट्रॉफ़ी प्रतियोगिता के सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है. सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. बारिश प्रभावित इस मैच का फ़ैसला डकवर्थ-लुइस नियम से हुआ. जीत के लिए 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 24 ओवरों में पाँच विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए थे जब बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा. हार्मिसन और फ़्लिंटॉफ़ ने दो-दो विकेट लिए. इससे पहले बारिश के कारण ही शुक्रवार को ये मैच अधूरा छूटा था. शनिवार को इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 118 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए. पारी को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ ने अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 91 गेंदों पर 104 रन बनाए. मार्कस ट्रेस्कॉथिक अपने कल के स्कोर में मात्र दो रन जोड़ते हुए 66 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए. इन दोनों के अलावा इंग्लैंड की पारी में कॉलिनवुड की भी अहम भूमिका रही. उन्होंने 39 रन बनाए. श्रीलंका के गेंदबाज़ों में दो विकेट लेकर चमुंडा वास सबसे सफल रहे. अधूरी पारी ये मैच शुक्रवार को शुरू हुआ था रोज़बोउल मैदान पर टॉस श्रीलंका ने जीता और इंग्लैंड को पहले बल्लेबाज़ी करने को आमंत्रित किया. श्रीलंका के गेंदबाज़ चमिंडा वास को शुरू से ही स्विंग मिलने लगा, लेकिन पहली सफलता मिली फ़रवीज़ महरूफ़ को जब उन्होंने विक्रम सोलंकी को कुमार संगकारा के हाथों कैच कराया. सोलंकी ने 18 रन बनाए. जल्दी ही कप्तान माइकल वॉन भी आउट हो गए. उन्हें पाँच रन के व्यक्तिगत स्कोर ज़ोयसा ने बोल्ड किया. थोड़ी ही देर बाद एंड्रयू स्ट्रॉस रन आउट हो गए. उन्होंने सात रन बनाए थे. इसके बाद ट्रेस्कॉथिक और फ़्लिंटॉफ़ ने पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया. लेकिन बारिश के कारण मैच को अधूरा छोड़ना पड़ा. बारिश ओवल में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ के बीच खेला जा रहा मैच बारिश के कारण शनिवार को पूरा नहीं हो सका. पचास ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट खोकर 246 रन बनाए थे लेकिन जब वेस्टइंडीज़ की पारी शुरू हुई तो बारिश की बौछार के कारण खेल रोकना पड़ा. वेस्टइंडीज़ ने खेल के रूकने तक छह ओवर में बिना कोई विकेट खोए 20 रन बनाए थे. अब यह मैच रविवार को खेला जाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||