BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 14 सितंबर, 2004 को 18:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को हराया
News image
आसानी से जीतने नहीं दिया ज़िम्बाब्वे ने
श्रीलंका ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी क्रिकेट प्रतियोगिता के अपने पहले मैच में ज़िम्बाब्वे को चार विकेट से हरा दिया है.

इसी के साथ ज़िम्बाब्वे अपने दोनों मैच हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गया है. पहले मैच में इंग्लैंड ने उसे 152 रनों से हराया था.

मंगलवार को ओवल में ज़िम्बाब्वे ने 49.1 ओवर में 191 रन बनाए.

सर्वाधिक 57 रन ई चिगुंबुरा ने बनाए, जबकि उत्सेया ने 31 रनों का योगदान दिया.

श्रीलंकाई गेंदबाज़ों में सबसे सफल रहे नुवन ज़ोयसा जिन्होंने 19 रन देकर तीन विकेट लिए.

महारूफ़ ने 38 रन देकर तीन विकेट लिए.

ख़राब शुरुआत

जवाब में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही.

श्रीलंका के पहले दो विकेट 10 रन के स्कोर पर गिर गए. स्कोर 99 रन पहुँचाते-पहुँचाते उसके चार विकेट गिर चुके थे.

बाद में अटापट्टु ने 43 रन बना कर श्रीलंका की पारी को सँभाल लिया.

श्रीलंकाई टीम ने जीत के लिए ज़रूरी रन 44वें ओवर में ही छह विकेट खोकर बना लिए.

जयंता ने 36 रन बनाए, जबकि संगकारा ने 28 और जयवर्धने ने भी 28 रन बनाए.

ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों में सबसे सफल रहे ऑलराउंडर चिगुंबुरा जिन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट लिए.

श्रीलंका का अगला मुक़ाबला शुक्रवार को इंग्लैंड से है.

अगर ये मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया तो श्रीलंका की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी क्योंकि एक-एक मैच के बाद इंग्लैंड का रन औसत ज़्यादा है.

एजबेस्टन में कीनिया और पाकिस्तान का मैच तेज़ बारिश के कारण नहीं खेला जा सका, अगर बारिश नहीं हुई तो ये मैच अब बुधवार को खेला जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>