|
श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को हराया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी क्रिकेट प्रतियोगिता के अपने पहले मैच में ज़िम्बाब्वे को चार विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ ज़िम्बाब्वे अपने दोनों मैच हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गया है. पहले मैच में इंग्लैंड ने उसे 152 रनों से हराया था. मंगलवार को ओवल में ज़िम्बाब्वे ने 49.1 ओवर में 191 रन बनाए. सर्वाधिक 57 रन ई चिगुंबुरा ने बनाए, जबकि उत्सेया ने 31 रनों का योगदान दिया. श्रीलंकाई गेंदबाज़ों में सबसे सफल रहे नुवन ज़ोयसा जिन्होंने 19 रन देकर तीन विकेट लिए. महारूफ़ ने 38 रन देकर तीन विकेट लिए. ख़राब शुरुआत जवाब में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. श्रीलंका के पहले दो विकेट 10 रन के स्कोर पर गिर गए. स्कोर 99 रन पहुँचाते-पहुँचाते उसके चार विकेट गिर चुके थे. बाद में अटापट्टु ने 43 रन बना कर श्रीलंका की पारी को सँभाल लिया. श्रीलंकाई टीम ने जीत के लिए ज़रूरी रन 44वें ओवर में ही छह विकेट खोकर बना लिए. जयंता ने 36 रन बनाए, जबकि संगकारा ने 28 और जयवर्धने ने भी 28 रन बनाए. ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों में सबसे सफल रहे ऑलराउंडर चिगुंबुरा जिन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट लिए. श्रीलंका का अगला मुक़ाबला शुक्रवार को इंग्लैंड से है. अगर ये मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया तो श्रीलंका की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी क्योंकि एक-एक मैच के बाद इंग्लैंड का रन औसत ज़्यादा है. एजबेस्टन में कीनिया और पाकिस्तान का मैच तेज़ बारिश के कारण नहीं खेला जा सका, अगर बारिश नहीं हुई तो ये मैच अब बुधवार को खेला जाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||