|
'पाकिस्तान के विरुद्ध तैयार है भारत' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि टीम पाकिस्तान के ख़िलाफ़ महत्वपूर्ण मैच के लिए पूरी तरह तैयार है. गांगुली ने कहा कि नैटवेस्ट चैलेंज प्रतियोगिता के आख़िरी मैच में भारत ने अच्छा खेल दिखाया और फिर कीनिया के ख़िलाफ़ चैंपियंस ट्रॉफ़ी में शानदार जीत से टीम के हौसले बुलंद हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में भारतीय टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. चैंपियंस ट्रॉफ़ी के महत्वपूर्ण मैच में भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला 19 सितंबर को होगा. हर ग्रुप में तीन टीमें हैं और एक टीम ही सेमी फ़ाइनल में पहुँच पाएगी. ग्रुप सी में भारत और कीनिया के अलावा पाकिस्तान की टीम भी है. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी के अपने पहले मैच में कीनिया को 98 रनों से हराया. चिंता हालाँकि गांगुली ने इस बात ज़रूर थोड़ी चिंता जताई कि वीरेंदर सहवाग और युवराज सिंह फ़ॉर्म में नहीं हैं. गांगुली ने कहा, "युवराज और सहवाग के फ़ॉर्म में न रहने पर थोड़ी चिंता अवश्य है. लेकिन उम्मीद है कि वे अगले मैच में अच्छा खेल दिखाएँगे. कीनिया के ख़िलाफ़ सहवाग ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन उन्होंने हड़बड़ी दिखाई." भारतीय कप्तान ने कहा कि इंग्लैंड, दक्षिण अफ़्रीका या फिर ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर भारतीय उपमहाद्वीप की टीमों को जमने में समय लगता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि पिछले दो मैचों का शानदार प्रदर्शन पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अगले मैच में ज़रूर काम आएगा. गांगुली ने कैफ़, लक्ष्मण और द्रविड़ की प्रशंसा की और कहा कि सभी ने कीनिया के ख़िलाफ़ मैच में अच्छी बल्लेबाज़ी की. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||