BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 12 सितंबर, 2004 को 15:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डालमिया बोर्ड के मुख्य संरक्षक नियुक्त
डालमिया
डालमिया आईसीसी के भी अध्यक्ष रह चुके हैं
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को 2007 तक के लिए बोर्ड का मुख्य संरक्षक नियुक्त किया गया है.

इसी महीने की 29 तारीख़ को बीसीसीआई के अध्यक्ष के रूप डालमिया का तीन साल का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है.

रविवार को चेन्नई में बोर्ड की विशेष बैठक में इसका फ़ैसला किया गया. बैठक के बाद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष कमल मोरारका ने पत्रकारों को बताया, "जगमोहन डालमिया को बीसीसीआई का पहला मुख्य संरक्षक बनाया जा रहा है."

भूमिका

डालमिया बोर्ड के मुख्य संरक्षक का पद एक अक्तूबर से संभालेंगे. इस पद पर रहते डालमिया बीसीसीआई की सभी बैठकों, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक में शामिल हो सकते हैं.

उनकी भूमिका के बारे में बोर्ड इस महीने के आख़िर में कोलकाता में होने वाली अपनी वार्षिक बैठक में विस्तार से चर्चा करेगा.

 बोर्ड के संविधान में हमेशा से यह प्रावधान रहा है कि वह एक या उससे अधिक मुख्य संरक्षकों को नियुक्त कर सकता है. पिछले 75 सालों में ऐसा नहीं हुआ था. लेकिन अब डालमिया की नियुक्ति पर सर्वसम्मति से फ़ैसला हुआ है
कमल मोरारका, बोर्ड के उपाध्यक्ष

हालाँकि भोपाल की एक अदालत ने बीसीसीआई को आदेश दिया था कि वह अपने नियमों के उलट मुख्य संरक्षक की नियुक्ति पर कोई निर्णय नहीं ले.

लेकिन बोर्ड ने क़ानूनी सलाह के बाद इस आधार पर यह फ़ैसला किया कि बोर्ड इस बारे में निर्णय ले सकता है.

इस बारे में कमल मोरारका ने कहा, "बोर्ड के संविधान में हमेशा से यह प्रावधान रहा है कि वह एक या उससे अधिक मुख्य संरक्षकों को नियुक्त कर सकता है. पिछले 75 सालों में ऐसा नहीं हुआ था. लेकिन अब डालमिया की नियुक्ति पर सर्वसम्मति से फ़ैसला हुआ है."

64 वर्षीय जगमोहन डालमिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं और इस समय एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष भी हैं.

क्रिकेट के बाज़ार को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने और विज्ञापन के कारण बढ़ती कमाई के पीछे डालमिया को बड़ा श्रेय मिलता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>