|
सेमीफ़ाइनल की पहली टीम का फ़ैसला आज | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड में चल रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में आज सेमी फ़ाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम का फ़ैसला हो जाएगा. लंदन के ओवल मैदान में आज विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और अच्छे फ़ॉर्म में चल रहे न्यूज़ीलैंड का मुक़ाबला हो रहा है. ग्रुप ए के इस मैच में जो जीता वह सेमी फ़ाइनल में पहुँच जाएगा. इस ग्रुप की तीसरी टीम अमरीका पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि बारिश के कारण टीम के अभ्यास पर असर तो पड़ा है लेकिन टीम न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ शानदार प्रदर्शन करने को बेताब है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड दोनों ने अपने पहले मैच में अमरीका को रौंद दिया था. न्यूज़ीलैंड ने उसे 210 रनों से और ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से हराया था. शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया लेकिन नेट रन गति के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ग्रुप में शीर्ष पर है. इसलिए अगर बारिश हुई और मैच रद्द हुआ तो ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमी फ़ाइनल में पहुँच जाएगी. कप्तान पोंटिंग का कहना है कि उनकी टीम ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि न्यूज़ीलैंड अच्छी टीम है और वे उसका सम्मान करते हैं. पोंटिंग ने कहा, "उनकी बल्लेबाज़ी अच्छी है लेकिन अगर हमने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया तो हम अच्छी स्थिति में होंगे." पिछले छह एक दिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को मात दी है. न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी स्कॉट स्टाइरिस इससे भली भाँति परिचित हैं. न्यूज़ीलैंड हेरल्ड से बातचीत में स्टाइरिस ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ही एकमात्र रास्ता है. इसके अलावा हर चीज़ें कम पड़ेंगी." ओवल की पिच पर ही न्यूज़ीलैंड ने अपना पहला मैच अमरीका के ख़िलाफ़ खेला था इसलिए उनको पिच का अंदाज़ा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||