|
कीनिया पर पाकिस्तान की आसान जीत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के अपने पहले मैच में पाकिस्तान ने कीनिया को सात विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान को जीत 19वें ओवर में ही हासिल हो गई. बुधवार को एजबैस्टन में पाकिस्तानी कप्तान इंज़मामुल हक़ ने टॉस जीत कर कीनिया को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया. कीनिया का पहला विकेट दो रन के स्कोर पर गिरा, दूसरा 65 रन के स्कोर पर, और सिर्फ़ 94 रन पर पारी सिमट गई. कुल 32 ओवरों तक चली कीनियाई पारी में सर्वाधिक 33 रन ओटियोनो ने बनाए. उनके अलावा दो और बल्लेबाज़ ही अपना स्कोर दो अंकों में ले जा सके. कीनियाई पारी को ध्वस्त करने में प्रमुख भूमिका रही शाहिद अफ़रीदी की, जिन्होंने मात्र 11 रन देकर पाँच विकेट झटके. शोएब मलिक को तीन विकेट मिले. पाकिस्तानी पारी पाकिस्तान ने जीत के लिए 95 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बढ़िया शुरुआत की. पहला पाकिस्तानी विकेट 70 के स्कोर पर यासिर हमीद के रूप में गिरा. एमए सुजी की गेंद पर आउट होने से पहले हमीद ने 41 रन बनाए. पाकिस्तान का दूसरा विकेट तुरंत बाद गिरा, जब शोएब मलिक खाता खोले बिना आरजी आगा की गेंद पर टिकोलो को कैच थमा बैठे. आगा को ही पाकिस्तानी पारी का तीसरा और अंतिम विकेट भी मिला जब उन्होंने शाहिद अफ़रीदी को कैच कराया. अफ़रीदी मात्र तीन रन ही बना सके. जीत का लक्ष्य पाने में इमरान फ़रहत का साथ दिया अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने. फ़रहत 38 और रज़्ज़ाक़ सात रन बनाकर नाबाद रहे. अब सोमवार को पाकिस्तान का मुक़ाबला अपने प्रतिद्वंद्वी भारत से है. वेस्टइंडीज़ जीता बुधवार को ही एक अन्य मुक़ाबले में वेस्टइंडीज़ ने बांग्लादेश को 138 रनों के अंतर से हरा दिया. वेस्टइंडीज़ ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट पर 269 रन बनाए. पहले विकेट की साझेदारी में क्रिस गेल और वैवेल हिंड्स ने 192 रन बनाए. हिंड्स 82 रन बनाकर आउट हुए, जबकि गेल ने 99 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम 40वें ओवर में 131 रन बनाकर आउट हो गई. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||