|
ऑस्ट्रेलिया सात विकेट से जीता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी क्रिकेट चैम्पियनशिप के सेमीफ़ाइनल में पहुँच गई है और न्यूज़ीलैंड की टीम मुक़ाबले से बाहर हो गई है. उसने एक अहम मैच में न्यूज़ीलैंड को सात विकेट से हरा दिया. न्यीज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 199 रन बनाने का लक्ष्य रखा था जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सिर्फ़ तीन विकेट खोकर की आसानी से हासिल कर लिया. लंदन के ओवल मैदान पर हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों को ज़्यादा रन बनाने का मौक़ा नहीं दिया और वे सिर्फ़ 198 रन ही बना पाए थे. बाद में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आसानी से जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों के सामने न्यूज़ीलैंड के शुरूआती और मध्यक्रम के बल्लेबाज़ शुरू में लड़खड़ा गए थे. न्यूज़ीलैंड ने एक समय में 24वें ओवर में मात्र 89 रन पर सात विकेट गँवा दिए थे. मगर आठवें और नवें विकेट के लिए हुई महत्वपूर्ण साझेदारी की बदौलत न्यूज़ीलैंड का स्कोर सम्मानजनक स्थिति में पहुँच सका. टॉस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने जीता और बल्लेबाज़ी के लिए न्यूज़ीलैंड को आमंत्रित किया. ग्लेन मैक्ग्रा और एम एस कास्प्रोविक्ज़ ने तीन-तीन विकेट लिए. लेहमैन और गिलेस्पी ने एक-एक विकेट लिया जबकि एक बल्लेबाज़ रन आउट हुआ. न्यूज़ीलैंड की ओर से सर्वाधिक 47 रन बी मैक्कलम ने बनाए. ग्रुप ए के इस मैच में जो जीता वह सेमी फ़ाइनल में पहुँच जाएगा. इस ग्रुप की तीसरी टीम अमरीका पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है. पिछले छह एक दिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को मात दी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||