BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 16 सितंबर, 2004 को 11:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलिया सात विकेट से जीता
कास्प्रोविक्ज़
कास्प्रोविक्ज़ ने तीन विकेट लिए
ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी क्रिकेट चैम्पियनशिप के सेमीफ़ाइनल में पहुँच गई है और न्यूज़ीलैंड की टीम मुक़ाबले से बाहर हो गई है.

उसने एक अहम मैच में न्यूज़ीलैंड को सात विकेट से हरा दिया.

न्यीज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 199 रन बनाने का लक्ष्य रखा था जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सिर्फ़ तीन विकेट खोकर की आसानी से हासिल कर लिया.

लंदन के ओवल मैदान पर हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों को ज़्यादा रन बनाने का मौक़ा नहीं दिया और वे सिर्फ़ 198 रन ही बना पाए थे.

बाद में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आसानी से जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.

विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों के सामने न्यूज़ीलैंड के शुरूआती और मध्यक्रम के बल्लेबाज़ शुरू में लड़खड़ा गए थे.

न्यूज़ीलैंड ने एक समय में 24वें ओवर में मात्र 89 रन पर सात विकेट गँवा दिए थे.

मगर आठवें और नवें विकेट के लिए हुई महत्वपूर्ण साझेदारी की बदौलत न्यूज़ीलैंड का स्कोर सम्मानजनक स्थिति में पहुँच सका.

टॉस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने जीता और बल्लेबाज़ी के लिए न्यूज़ीलैंड को आमंत्रित किया.

ग्लेन मैक्ग्रा और एम एस कास्प्रोविक्ज़ ने तीन-तीन विकेट लिए.

लेहमैन और गिलेस्पी ने एक-एक विकेट लिया जबकि एक बल्लेबाज़ रन आउट हुआ.

न्यूज़ीलैंड की ओर से सर्वाधिक 47 रन बी मैक्कलम ने बनाए.

ग्रुप ए के इस मैच में जो जीता वह सेमी फ़ाइनल में पहुँच जाएगा.

इस ग्रुप की तीसरी टीम अमरीका पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है.

पिछले छह एक दिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को मात दी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>