BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल में पहुँचा
यूसुफ़ योहाना और राहुल द्रविड़
युसुफ़ योहाना ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत तक पहुँचाया
आईसीसी क्रिकेट चैंपियनशिप में पाकिस्तान ने भारत को हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है.

पाकिस्तान ने तीन विकेट से मैच जीता. भारत ने जीत के लिए 201 रन का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में पाकिस्तान ने चार गेंदें बाक़ी रहते जीत हासिल कर ली.

यूसुफ़ योहाना ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और अंत तक जमे रहकर 81 रन के निजी स्कोर के साथ टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच दिया गया.

पाकिस्तान के तीन विकेट जल्दी ही गिर जाने के बाद कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने पारी सँभालने में मदद की और इस दौरान उन्होंने एकदिवसीय मैचों में अपने 10,000 रन भी पूरे कर लिए. वह 41 रन बनाकर आउट हुए.

पाकिस्तान की पारी शुरू होने पर इरफ़ान पठान को तीन शुरुआती सफलताएँ मिलीं. इसके बाद एक बार लगा था कि भारत मैच में वापसी कर रहा है मगर योहाना और अंत में आफ़रीदी की पारी ने मैच भारत की पकड़ से बाहर कर दिया.

पठान की गेंद पर पहले सलामी बल्लेबाज़ इमरान फ़रहत बिना खाता खोले ही विकेट के पीछे राहुल द्रविड़ को कैच थमा बैठे और उसके बाद शोएब मलिक भी उसी अंदाज़ में विकेट के पीछे लपके गए.

वह पाँच रन बनाकर पैवेलियन वापस लौटे.

इसके बाद यासिर हमीद और कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने पारी सँभालने की कोशिश की मगर पठान ने हमीद को आशीष नेहरा के हाथों कैच करा दिया.

हमीद 15 रन बनाकर आउट हुए.

अब्दुल रज़्ज़ाक़ नौ रन बनाकर सहवाग की गेंद पर बोल्ड हुए.

छठे विकेट के रूप में मोइन ख़ान आउट हुए. उनका कैच 10 रन के निजी स्कोर पर नेहरा की गेंद पर सहवाग ने लिया.

भारतीय पारी

उधर भारत की पारी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई. कप्तान सौरभ गाँगुली, वीवीएस लक्ष्मण, सहवाग, कैफ़ और युवराज एक के बाद एक पैविलियन लौट गए.

राहुल द्रविड़ ने भारतीय पारी को संभाला और 67 रन बनाए. उन्हें नावेद उल हसन ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया.

अजीत अगरकर 47 रन बनाकर आउट हुए.

दविड़ और अगरकर के अलावा केवल मोहम्मद क़ैफ़ ही कुछ देर क्रीस पर टिक पाए और उन्होंने 27 रन बनाए.

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीता और भारत को बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा.

शोएब अख़्तर
शोएब ने कैफ़ और युवराज के विकेट लिए

कप्तान गांगुली को मोहम्मद समी की गेंद पर मोइन ख़ान ने कैच आउट किया. वे कोई रन नहीं बना पाए.

वीवीएस लक्ष्मण का कैच नावेद उल हसन की गेंद पर शोएब मलिक ने लपका. उन्होंने केवल केवल तीन रन बनाए थे.

सहवाग का वेकट भी नावेद उल हसन ने लिया जब उनका कैच भी शोएब मलिक ने उनके दस रन के स्कोर पर लपका.

मोहम्मद कैफ़ और द्रविड़ ने पारी को संभालने की कोशिश में 45 रन की चौथी विकेट की साझेदारी की लेकिन फिर कैफ़ को शोएब अख़्तर की गेंद पर मोइन ख़ान ने कैट आउट किया.

उनके बाद आए युवराज भी जल्द ही शोएब अख़्तर की गेंद पर बिना ख़ाता खोले आउट हो गए और उनका कैच भी मोइन अख़्तर ने लपका.

रोहन गावस्कर अब्दुल रज्जाक़ की गेंद पर 13 रन बनाकर कैच आउट हुए. उन्हें मोइन अख़तर ने कैच किया.

पाकिस्तान के लिए नावेद उल हसन ने 25 रन देकर चार विकेट लिए जबकि मोहम्मद समी ने 50 रन देकर एक विकेट लिया.

शोएब अख़्तर ने चार विकेट लिए और एक विकेट लिया अब्दुल रज़्जाक़ ने.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>