|
गांगुली को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि आईसीसी चैंपियनशिप में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन का ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अगले हफ़्ते शुरू हो रही सिरीज़ पर कोई असर नहीं पड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चार टेस्ट मैचों की इस सिरीज़ को गांगुली ने दोनों टीमों के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि क्रिकेट प्रेमी इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इससे पहले 2001 में भारतीय टीम ने घरेलू टेस्ट सिरीज़ में 2-1 से जीत हासिल की थी और फिर उसके बाद पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में खेली गई सिरीज़ ड्रॉ रही थी. गांगुली ने सिरीज़ के बारे में और जानकारी देते हुए कहा कि वीरेंदर सहवाग सलामी बल्लेबाज़ होंगे. उनके अलावा आकाश चोपड़ा और युवराज सिंह दूसरे सलामी बल्लेबाज़ हो सकते हैं. उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पॉन्टिंग आईसीसी चैंपियनशिप में घायल होने की वजह से इस सिरीज़ में हिस्सा लेने नहीं आ पाए हैं. उनकी जगह कप्तान का पद संभाल रहे एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि अगले पाँच दिन में ही ये मालूम होगा कि पॉन्टिंग इस सिरीज़ में कब शामिल हो पाएँगे. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने भारत के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में रिकी पॉन्टिंग की जगह ब्रैड हॉज को टीम में शामिल किया है. गांगुली ने कहा कि उन्हें किसी भी तरह की पिच दी जाए वह उस पर अच्छा प्रदर्शन करके दिखाने को तैयार हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||