BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 30 सितंबर, 2004 को 09:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रिकी पोंटिंग दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे
रिकी पोंटिंग
पोंटिंग के पहले टेस्ट में नहीं खेलने की पहले ही घोषणा हो चुकी थी
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग भारत के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे.

अंगूठे में चोट के कारण पहले टेस्ट में उनके नहीं खेलने की पहले ही घोषणा हो चुकी है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ का पहला टेस्ट छह अक्तूबर से बंगलौर में शुरू हो रहा है.

पोंटिंग ने कहा कि उन्हें लग रहा था कि वे शायद दूसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाएँगे.

उन्होंने कहा, "पहले टेस्ट से बाहर हो जाना ही निराशाजनक था. लेकिन मैं इसके लिए भी तैयार था कि मुझे दूसरे टेस्ट से भी बाहर रहना पड़ सकता है."

चोट

इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच के दौरान पोंटिंग के अंगूठे में चोट लग गई थी.

 पहले टेस्ट से बाहर हो जाना ही निराशाजनक था. लेकिन मैं इसके लिए भी तैयार था कि मुझे दूसरे टेस्ट से भी बाहर रहना पड़ सकता है
रिकी पोंटिंग

इस कारण वे ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ भारत नहीं आए और उन्हें ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ा.

पिछले शुक्रवार को पोंटिंग ने सिडनी में अपने अंगूठे की जाँच कराई. जाँच से पता चला कि उनके अंगूठे की हड्डी टूट गई है. लेकिन चोट इतनी गंभीर नहीं कि इसका ऑपरेशन करना पड़े.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के मेडिकल ऑफ़िसर ट्रेफ़र जेम्स ने बताया, "पोंटिंग की चोट धीरे-धीरे ठीक हो रही है लेकिन फ़िलहाल इसमें बहुत सुधार नहीं."

उन्होंने बताया कि पोंटिंग 14 अक्तूबर को एक बार फिर जाँच के लिए जाएँगे और उम्मीद है कि भारत के ख़िलाफ़ तीसरे टेस्ट के लिए वे मौजूद रहेंगे.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट छह अक्तूबर से बंगलौर में, दूसरा टेस्ट 14 अक्तूबर से चेन्नई में, तीसरा टेस्ट 26 अक्तूबर से नागपुर में और चौथा टेस्ट तीन नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा.

पोंटिंग की ग़ैर मौजूदगी में एडम गिलक्रिस्ट टीम की कमान संभाल रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>