|
इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड ने अपने परंपरागत प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी क्रिकेट प्रतियोगिता के फ़ाइनल में धमाकेदार प्रवेश किया है. लगातार चौदह बार हार का स्वाद चखने के बाद इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सफलता मिली है. मंगलवार को एज़बैस्टन में पहले सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए जीत के लिए इंग्लैंड के सामने 260 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में इंग्लैंड ने साढ़े तीन ओवर शेष रहते चार विकेट के नुक़सान पर 262 रन बना लिए. कप्तान माइकल वॉन ने सर्वाधिक 86 रन बनाए. यह एकदिवसीय मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. उन्होंने दो विकेट भी लिए. वॉन को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. इंग्लैंड की जीत में ट्रेस्कॉथिक के 81 रनों और स्ट्रॉस के नाबाद 52 रन की भी अहम भूमिका रही. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों में दो विकेट लेकर ब्रैट ली सबसे सफल रहे. ऑस्ट्रेलियाई पारी एजबेस्टन में हो रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाज़ी का निमंत्रण पाकर 50 ओवरों में नौ विकेट पर 259 रन बनाए. एडम गिलक्रिस्ट ने 37, मैथ्यू हेडेन ने 13, रिकी पोंटिंग ने 29, लेहमैन ने 38 और ब्रेट ली ने 15 रन बनाए. सायमंड्स बिना कोई रन बनाए रनआउट हो गए. डेमियन मार्टिन ने सबसे अधिक 65 रन बनाए और कप्तान माइकल वॉन की गेंद पर मार्क ट्रेस्कोथिक के हाथों लपके गए.
मैथ्यू क्लार्क ने केवल 34 गेंदों में 42 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से डेरेन गॉफ़ ने सात ओवरो में 48 रन देकर तीन विकेट झटके. माइकल वॉन ने दो और हार्मिसन, फ़्लिंटॉफ़ और जाइल्स ने एक-एक विकेट लिए. प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफ़ाइनल बुधवार को रोज़ बोल में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के बीच खेला जाएगा. पाकिस्तान ने ग्रुप सी में सेमीफ़ाइनल की रेस में भारत को मात दी थी जबकि वेस्टइंडीज़ ने दक्षिण अफ़्रीका को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था. फ़ाइनल मैच 25 सितंबर को लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||