|
फ़ाइनल में हार गए आमिर ख़ान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के 17 वर्षीय मुक्केबाज़ आमिर ख़ान एथेंस ओलंपिक में फ़ाइनल मैच हार गए हैं. उन्हें फ़ाइनल में क्यूबा के मारियो किंडेलैन ने हराया. लेकिन आमिर ख़ान ने किंडेलन के सामने अच्छी चुनौती पेश की. अपने से दोगुनी उम्र के अनुभवी और पिछले ओलंपिक के चैंपियन किंडेलैन ने अंकों के आधार पर मुक़ाबला 30-22 से जीता. आमिर ख़ान को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. आमिर ख़ान ने पूरे ओलंपिक के दौरान अपने प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया. उनका उत्साह बढ़ाने के लिए उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ बड़ी संख्या में ब्रिटेन के नागरिक मौजूद थे. पहले राउंड में आमिर ख़ान ने अच्छी शुरुआत की लेकिन उनकी बढ़त सिर्फ़ एक अंक की थी. दूसरे राउंड में किंडेलैन ने अपने अनुभव का पूरा फ़ायदा उठाया और ख़ान को एक के बाद कई मुक्के मारे. दूसरे राउंड में गँवाए अंक आमिर ख़ान को बहुत भारी पड़े. तीसरे और निर्णायक चौथे राउंड में ख़ान ने वापसी की ज़बरदस्त कोशिश की. लेकिन वे उतने अंक हासिल नहीं कर पाए जिससे वे स्वर्ण पदक जीत सकते. निराशा किंडेलैन ने लगातार दूसरे ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता. स्वर्ण पदक जीतने के बावजूद भी किंडेलन ने आमिर ख़ान की पीठ ठोंकी.
आमिर ख़ान निराश ज़रूर थे. लेकिन उन्हें भी पता है कि इतनी कम उम्र में उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है वह कम नहीं और हो सकता है अगले ओलंपिक में उन्हें जीत मिल जाए जिसका उन्हें इंतज़ार है. ख़ान ने हार के बाद किंडेलैन की जम कर प्रशंसा की और कहा, " लंबे समय बाद मैंने इतना बढ़िया मुक्केबाज़ देखा है. मुझे खेद है कि मैं उन्हें हरा नहीं पाया. लेकिन मैंने अपनी ओर से हरसंभव कोशिश की." आमिर ख़ान का मैच देखने के लिए दर्शकदीर्घा में मौजूद थे तीन बार के हैवीवेट चैंपियन इवैंडर होलिफ़ील्ड. होलिफ़ील्ड ने ख़ान की जम कर तारीफ़ की और कहा, "ख़ान ने अच्छा प्रदर्शन किया. उनका भविष्य उज्ज्वल है." उन्होंने कहा कि 17 साल के एक लड़के से आप इससे ज़्यादा अपेक्षा नहीं कर सकते. होलिफ़ील्ड ने उम्मीद जताई कि अगले ओलंपिक तक आमिर ख़ान एक बेहतरीन मुक्केबाज़ बनकर सामने आएँगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||