BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 04 अगस्त, 2004 को 04:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वूल्मर की तारीफ़ों के पुल बाँधे शोएब ने
शोएब अख़्तर
शोएब अख़्तर के अनुसार वूल्मर के आने से टीम में अनुशासन आया है
पाकिस्तान के गेंदबाज़ी आक्रमण की धार माने जाने वाले शोएब अख़्तर का मानना है कि नए प्रशिक्षक बॉब वूल्मर के काम के तरीक़े का फ़ायदा पाकिस्तान को दिखने लगा है.

उन्होंने कहा कि जब से वूल्मर ने कमान सँभाली है टीम प्रशिक्षण और मैचों के दौरान अब अधिक अनुशासित हो गई है.

तेज़ गेंदबाज़ ने कहा, "वूल्मर जानते हैं कि हमारी टीम में ज़बरदस्त प्रतिभा है और वह अनुशासन की मदद से वो हमारे प्रदर्शन में निखारना चाहते हैं."

वूल्मर ने जून में पाकिस्तान के कोच का पद मियाँदाद से सँभाला था. उससे पहले पाकिस्तान को भारत के हाथों टेस्ट और एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ में हार का सामना करना पड़ा था.

टीम अभी ही एशिया कप से लौटी है जहाँ उसने पाँच में से चार मैच जीते और एक बोनस अंक नहीं जुटा पाने की वजह से वह फ़ाइनल खेलने से चूक गई.

 वूल्मर का अंदाज़ काफ़ी पेशेवर है और वह जानते हैं कि वह क्या पाना चाहते हैं
शोएब अख़्तर

शोएब ने कहा, "निश्चित रूप से वह टीम में एक सकारात्मक बदलाव लाए हैं. अब क्रिकेट और उससे जुड़े मुद्दों पर ज़्यादा ध्यान दिया जा रहा है."

पाकिस्तान को अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हॉलैंड में एक त्रिकोणीय सिरीज़ खेलनी है जिसके बाद वह इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफ़ी में हिस्सा लेगी.

अक्तूबर माह में श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान जाएगी जिसके बाद पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी.

शोएब का कहना था, "वूल्मर का अंदाज़ काफ़ी पेशेवर है और वह जानते हैं कि वह क्या पाना चाहते हैं."

उनके अनुसार, "एक ही टूर्नामेंट के बाद हम जानते हैं कि हमसे क्या अपेक्षाएँ की जा रही हैं."

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>