BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सिल्वर गोल के सहारे ग्रीस फ़ाइनल में
डेलास(नंबर 5 जर्सी)
डेलास ने सिल्वर गोल के सहारे ग्रीस को फ़ाइनल में पहुँचाया
ग्रीस(यूनान) यूरो 2004 फ़ुटबॉल प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुँच गया है.

रविवार को फ़ाइनल में उसकी भिड़ंत मेज़बान पुर्तगाल से होगी.

गुरुवार शाम पोर्तो में खेले गए दूसरे सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में ग्रीस ने चेक गणतंत्र को 1-0 से हराया.

ट्रेयानॉस डेलास का विजयी गोल टूर्नामेंट का पहला सिल्वर गोल साबित हुआ. निर्धारित 90 मिनट की अवधि में दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थी.

अतिरिक्त समय के पहले 15 मिनट के हिस्से की समाप्ति से क्षण भर पहले डेलास ने एक कॉर्नर किक पर हेडर गोल दाग कर प्रतियोगिता की सबसे लोकप्रिय टीम चेक गणतंत्र के सपने को तोड़ दिया.

सिल्वर गोल नियम के अनुसार अतिरिक्त समय के दूसरे हिस्से के खेल की ज़रूरत नहीं रही और ग्रीस ने यूरोपीय फ़ुटबॉल के इतिहास में अपनी जगह पक्की कर ली.

शानदार उपलब्धि

उल्लेखनीय है कि अब से पहले ग्रीस ने किसी बड़ी फ़ुटबॉल प्रतियोगिता का कोई मैच तक नहीं जीता था.

रविवार का फ़ाइनल पुर्तगाल और ग्रीस दोनों के लिए अब तक का सबसे बड़ा मुक़ाबला होगा.

दोनों टीमें पहली बार यूरो के फ़ाइनल में पहुँची हैं.

हालाँकि मौजूदा प्रतियोगिता के पहले मैच में भी दोनों टीमें भिड़ चुकी हैं जिसमें ग्रीस 2-1 से जीता था.

फ़ाइनल मुक़ाबला लिस्बन के स्टेडियम ऑफ़ लाइट में होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>