|
पुर्तगाल यूरो 2004 के फ़ाइनल में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मेज़बान देश पुर्तगाल ने हॉलैंड को 2-1 से हरा कर यूरो 2004 के फ़ाइनल में जगह बनाई है. यूरो फ़ुटबॉल प्रतियोगिता में 20 वर्षों बाद यह मौक़ा आया है जब कोई मेज़बान टीम फ़ाइनल में पहुँची हो. बुधवार शाम हुए इस पहले सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में यों तो हॉलैंड की टीम का ही गेंद पर ज़्यादा क़ब्ज़ा रहा, लेकिन अपेक्षाकृत ज़्यादा हमले भी उसी के गोलपोस्ट पर हुए. लिस्बन में आयोजित मुक़ाबले में पुर्तगाल को 26वें मिनट में ही बढ़त मिल गई जब क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने शानदार हेडर से गोल किया. दूसरे हाफ़ में मनीश ने बढ़त को 2-0 बना डाला. इसके सात मिनट बाद यानी खेल के 63वें मिनट ने पुर्तगाल के एंद्रादे से अपनी ही टीम के ख़िलाफ़ गोल हो गया और हॉलैंड को फिर से कोई संभावना दिखती लगी. लेकिन अंतत: खेल मेज़बान के हक़ में ही 2-1 के स्कोर से ख़त्म हुआ. फ़ाइनल में रविवार को पुर्तगाल का मुक़ाबला ग्रीस(यूनान) और चेक गणतंत्र में से किसी टीम से होगा. दूसरे सेमीफ़ाइनल में गुरुवार को इन दोनों टीमों की भिड़ंत हो रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||