|
पुर्तगाल इंग्लैंड को हराकर सेमीफ़ाइनल में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरो 2004 फ़ुटबॉल के पहले क्वार्टर फ़ाइनल में पुर्तगाल ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूट-आउट के ज़रिए छह के मुकाबले पाँच गोल से हरा दिया है. इससे पहले बहुत ही रोमांचक मैच में एक्स्ट्रा टाइम तक दोनो ही टीमों ने दो-दो गोल किए थे. इस तरह पुर्तगाल अब यूरो 2004 के सेमीफ़ाइनल में पहुँच गया है. रोमांचक मैच लेकिन मैच के शुरुआती मिनटों में ही इंग्लैंड के माइकल ओवन ने गोल कर इंग्लैंड को बढ़त दिला दी थी.
लेकिन इसका पुर्तगाल ने ज़ोरदार जवाब दिया और हेल्दर पोस्टिगा ने गोल दाग़कर बराबरी की. खचाखच भरे हुए स्टेडियम में दोनो ही टीमों के समर्थकों में बहुत ज़्यादा उत्साह नज़र आया. एक्स्ट्रा टाइम में पुर्तगाल के रुई कॉस्टा ने एक शानदार गोल किया जिससे पुर्तगाल 2-1 से आगे हो गया. फ़्रैंक लामपार्ड ने जब इंग्लैंड के लिए गोल किया तो इंग्लैंड के समर्थकों को आशा की किरण फिर नज़र आई. इस बीच इंग्लैंड के पिछले मैचों के 'हीरो' वेन रूनी को पैर में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर बैठना पड़ा. जब पेनल्टी शूट-आउट की बारी आई तो डेविड बेकम ने इंग्लैंड के लिए बुरी शुरुआत की और गोल न कर पाए. पेनल्टी शूट-आउट में पुर्तगाली खिलाड़ी रुई कॉस्टा ने भी गोल मिस किया. लेकिन मैच के आखिरी क्षणों में 'हीरो' बने पुर्तगाल के गोलकीपर रिकार्डो जिन्होंने पहले गोल होने से बचाया और फिर पेनल्टी के ज़रिए गोल किया और पुर्तगाल को जीत दिलाई. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||