|
फ़्रांस भी यूरो 2004 से बाहर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरो 2004 के दूसरे क्वार्टर फ़ाइनल में यूनान ने पिछली बार के विजेता फ़्रांस को 1-0 से हरा दिया है. इस तरह इटली और इंग्लैंड के बाद फ़्रांस भी यूरो 2004 से बाहर हो गया है. इंग्लैंड को हराकर पुर्तगाल पहले ही सेमीफ़्राइनल में पहुँच चुका है और अब यूनान भी सेमीफ़्राइनल में दाख़िल हो गया है. एक रोमांचक मैच में यूनान की टीम के बेहतरीन प्रदर्शन से फ़्रांस की टीम स्तब्ध रह गई. मैच के पहले हाफ़ में ही यूनान फ़्रांस पर हावी नज़र आ रहा था. यूनान के खिलाड़ी लगन से खेल रहे थे और लग रहा था कि वे फ़्रांस के लिए ख़तरा पैदा कर सकते हैं. फ़्रांस के खेल में तालमेल की कमी नज़र आई और केवल उसके खिलाड़ियों में से केवल हेनरी ने ही अच्छा प्रदर्शन किया. खेल के पहले हाफ़ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई. इसके बाद दूसरे हाफ़ में फ़्रांस की टीम ने तालमेल बिठाकर कुछ हमले करने की कोशिश की लेकिन एक बार तो यूनान के गोल के पास पहुँच विलिय गैले और हेनरी चूक गए. लेकिन जवाबी हमले में यूनान के एंजलौस कैरिस्टिस ने सिर से गोल कर फ़्रांस को चैंका दिया. फ़्रांस के कोच ने खिलाड़ियों में फेरबदल किया लेकिन कोई फ़ायदा नहीं हुआ और फ़्रांस को हराकर यूनान सेमीफ़ाइनल में पहुँच गया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||