|
जर्मनी की हार के बाद कोच ने पद छोड़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुर्तगाल में चल रहे यूरो कप में जर्मनी के क्वार्टर फ़ाइनल तक न पहुँचने के बाद टीम के कोच रूडी वॉलर ने अपना पद छोड़ दिया है. बुधवार को अपने आख़िरी लीग मैच में जर्मनी चेक गणराज्य से 2-1 से हार गया था. जर्मनी को क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचने के लिए चेक गणराज्य से अपना मैच हर हाल में जीतना ज़रूरी था. इस टूर्नामेंट में जर्मनी का प्रदर्शन काफ़ी ख़राब रहा था और तीन मैच में उसने सिर्फ़ दो अंक हासिल किए. लातविया के ख़िलाफ़ भी उसे ड्रॉ से ही संतोष करना पड़ा. जबकि हॉलैंड ने भी उसे ड्रॉ पर रोक लिया था. 1990 में जर्मनी के विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे रूडी वॉलर ने पहले कहा था कि वे हार के बावजूद अपना पद नहीं छोड़ेंगे. लेकिन बाद में वॉलर ने अपना मन बदल दिया. वॉलर ने कहा, "काफ़ी सोच-विचार करके मैंने यह फ़ैसला किया है." वैसे वॉलर का टीम के साथ अनुबंध 2006 के विश्व कप तक था. वॉलर ने कहा कि 2006 के विश्व कप से पहले टीम को नई शुरुआत करने की आवश्यकता नहीं. 2000 के यूरो कप के बाद ही वॉलर ने जर्मनी के कोच का पदभार संभाला था. उस यूरो कप में भी जर्मनी एक भी मैच नहीं जीत पाया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||