|
युवराज सिंह हैं गांगुली की पहली पसंद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली ने टेस्ट मैचों में युवराज सिंह से पारी की शुरुआत कराने की बात कही है. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में पहली बार युवराज सिंह को यह मौक़ा दिया गया था और उन्होंने चयनकर्ताओं को निराश भी नहीं किया. भारत को इस साल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ खेलना है. उम्मीद है कि अब आकाश चोपड़ा की जगह युवराज सिंह टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाएँगे. कप्तान गांगुली ने युवराज सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा, "उनके जैसी प्रतिभा वाले खिलाड़ी को टेस्ट टीम से बाहर नहीं रखा जा सकता." गांगुली ने कहा, "उनके प्रदर्शन और मैच जिताने वाली उनके खेल को ध्यान में रखते हुए टेस्ट मैचों में सलामी बल्लेबाज़ के लिए वे हमारी पहली पसंद होंगे." युवराज सिंह को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक दिवसीय मैचों का विशेषज्ञ बल्लेबाज़ ही माना जाता था. लेकिन पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सिरीज़ में कप्तान गांगुली के घायल होने पर उन्हें सलामी बल्लेबाज़ के रूप में लाहौर टेस्ट में उतारा गया और उन्होंने शानदार 112 रन बनाकर अपनी उपयोगिता साबित कर दी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||