|
ऑस्ट्रेलिया जाएँगे मुरलीधरन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के प्रमुख गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन ने उनके गेंदबाज़ी ऐक्शन को लेकर हो रहे विवाद के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने का फ़ैसला किया है. इससे पहले जब ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने भी मुरलीधरन के गेंदबाज़ी ऐक्शन को लेकर हो रही बहस में टिप्पणी कर दी थी तो मुरली ने धमकी दी थी कि वह अगले महीने से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे का बहिष्कार कर सकते हैं. इस दौरे में टीम को दो टेस्ट खेलने हैं. मुरलीधरन ने कहा, "मुझे बदनाम किया गया है और दुनिया भर के क्रिकेट मीडिया ने भी मेरी कड़ी आलोचना की है." उनका कहना था कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री तक ने इस बहस में मेरे ऐक्शन पर सवाल उठाए और अगले पल कहा कि मेरा देश में स्वागत होगा. श्रीलंका क्रिकेट की ओर से जारी किए गए एक बयान में मुरलीधरन ने कहा है कि उनका ऐक्शन आम नहीं है मगर उसे ग़लत ठहराना ठीक नहीं है. उनका कहना था कि उनकी गेंदबाज़ी में जिसे लोग 'थ्रो' के तौर पर देखते हैं वो उनका दृष्टिभ्रम है. मुरलीधरन के अनुसार ये बात कई परीक्षणों से साबित भी हो चुकी है. मुरली का नाम 16 सदस्यीय दल में शामिल है. टीम में नया नाम 20 वर्षीय लसित मलिंगा का है. इसके अलावा समन जयंता और न्यूवान कुलशेखरा टीम में शामिल नहीं हैं. मार्च में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ही घरेलू सिरीज़ में मैच रेफ़री क्रिस ब्रॉड की शिकायत के बाद मुरलीधरन की नई शैली 'दूसरा' को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने प्रतिबंधित कर दिया था. मुरलीधरन के साथी खिलाड़ियों का कहना था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर वह जो भी फ़ैसला करें टीम उनके साथ होगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||