|
भारत और ऑस्ट्रेलिया सर्वश्रेष्ठः बोर्डर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलन बोर्डर ने कहा है कि आज के समय में ऑस्ट्रेलिया और भारत विश्व क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीमें हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनानेवाले बोर्डर ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपने दमदार खेल से एक-दूसरे को अपना प्रतिद्वंद्वी बना लिया है. बोर्डर इन दिनों गोल्फ़ खेलने के लिए भारत गए हुए हैं और मुंबई में उन्होंने विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया और 2001 में घरेलू सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को हरानेवाली भारत की तारीफ़ की. भारतीय टीम इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया भी गई थी जहाँ उसने एक रोचक संघर्ष में सिरीज़ को बराबर रखने में कामयाबी पाई. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वर्ष के अंत में फिर भारत जा रही है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान खिलाड़ी बोर्डर ने कहा,"दोनों देश हर दो साल में आपस में खेल रहे हैं जो क्रिकेट के लिए अच्छी बात है". द्विस्तरीय क्रिकेट का विरोध पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा कि वे टेस्ट क्रिकेट में दो स्तरों पर खेल होने के प्रस्ताव को सही नहीं समझते. बोर्डर ने प्रस्ताव से असहमति जताते हुए कहा,"उच्च स्तर में केवल पाँच से छह टीमें आ पाएँगी और मैं समझता हूँ कि इससे खेल बड़ा नीरस लगने लगेगा". द्विस्तरीय क्रिकेट की व्यवस्था में दुनिया में टेस्ट क्रिकेट खेलनेवाले देशों को उनके प्रदर्शन के आधार पर दो वर्गों में बाँट देने का प्रस्ताव किया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||