|
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5-0 से धोया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया में चल रही चार देशों की हॉकी प्रतियोगिता में पहला मैच जीतने के बाद भारत को दूसरे मैच में मुँह की खानी पड़ी है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5-0 से धो दिया. एक दूसरे मैच में मलेशिया ने दक्षिण अफ़्रीका को 3-2 से हराकर प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की. भारत ने अपने पहले मैच में मलेशिया को 4-1 से हराया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत की दुर्गति कर दी. पूरे मैच में कहीं भी नहीं लगा कि भारतीय टीम मुक़ाबले में है. पहले हाफ़ में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय गोल पर कई आक्रमण किए लेकिन उन्हें सफलता मिली 28वें मिनट में जब उन्होंने पहला गोल किया. हाफ़ टाइम तक स्कोर था 1-0. उस समय यही लग रहा था कि भारतीय टीम वापसी कर सकती है. लेकिन दूसरे हाफ़ में तो ऑस्ट्रेलिया ने अपने शानदार खेल से सबका मन मोह लिया. 41 मिनट में ऑस्ट्रेलिया के नाथन इलिंगटन ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए 2-0 की बढ़त दिला दी. 47वें मिनट और 61वें मिनट में गोल करके ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बढ़त 4-0 कर ली. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इतने पर भी कहाँ रुकने वाली थी. आख़िरी क्षण में एक और गोल करके उसने स्कोर 5-0 कर दिया. भारत का अगला मैच दक्षिण अफ़्रीका से है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||