BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 15 अप्रैल, 2004 को 09:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत ने मलेशिया को 4-1 से मात दी
दीपक ठाकुर
दीपक ठाकुर ने शानदार फ़ील्ड गोल किया
ऑस्ट्रेलिया में चल रही चार देशों की हॉकी प्रतियोगिता में भारत ने शानदार शुरुआत की है.

कैनबरा में भारत ने अपने पहले मैच में मलेशिया को 4-1 से हराया. इस प्रतियोगिता में भारत और मेजबान मलेशिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं.

इस प्रतियोगिता के एक अन्य मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ़्रीका को 4-2 से मात दी.

भारत के ख़िलाफ़ मैच में मलेशिया ने शानदार शुरुआत की और पाँचवें मिनट में ही पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करके 1-0 की बढ़त ले ली.

लेकिन भारत ने भी पेनाल्टी कॉर्नर पर लेन अयप्पा के शानदार गोल की बदौलत 1-1 की बराबरी कर ली.

भारत ने पहले हाफ़ के आख़िरी मिनटों में ज़बरदस्त खेल दिखाया और मलेशिया के खिलाड़ियों की थकान का लाभ उठाते हुए दो गोल दाग़े. 31 वें मिनट में दीपक ठाकुर ने और 32 वें मिनट में प्रभजोत सिंह ने.

हाफ़ टाइम तक भारत की टीम 3-1 से आगे थी.

दूसरे हाफ़ में मलेशिया ने भारत की सुरक्षा को भेदने की कोशिश करते हुए दबाव बनाया.

उसे दो पेनाल्टी भी मिले लेकिन मलेशिया को इसका लाभ नहीं मिल पाया.

जबकि भारत की ओर से लेन अयप्पा ने एक पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत की बढ़त 4-1 कर दी.

मैच में जब सिर्फ़ 10 मिनट बाक़ी थे,मैदान पर अंधेरा छा गया और इस कारण 47 मिनट तक मैच रोकना पड़ा.

मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो मलेशिया ने फिर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन वे गोल नहीं कर सके.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>