|
समी का भी रावलपिंडी में खेलना तय नहीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में घायल खिलाड़ियों की सूची लंबी होती जा रही है. लाहौर टेस्ट के स्टार उमर गुल के बाद ख़बर ये है कि मोहम्मद समी भी घायल हैं और उनके भी तीसरे और निर्णायक टेस्ट में खेलने की कम ही संभावना है. समी भी अपनी पीठ की चोट से परेशान है और ख़बरें हैं कि शायद वे भी भारत के ख़िलाफ़ रावलपिंडी में होने वाले तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएँगे. दरअसल मोहम्मद समी भारत के ख़िलाफ़ खेले गए पहले के सभी मैचों में भी पूरी तरह फ़िट नहीं थे. पाकिस्तान के कोच जावेद मियाँदाद ने कहा, "हालाँकि पहले के मैचों में घायल होने के बावजूद उन्होंने बहादुरी दिखाई और मैदान पर उतरे. लेकिन इस बार उनका दर्द कुछ ज़्यादा ही बढ़ गया है." उम्मीद जावेद मियाँदाद को उम्मीद है कि मंगलवार 13 अप्रैल से शुरू हो रहे टेस्ट से पहले समी शायद बेहतर स्थिति में हों.
अब लगता है कि तेज़ गेंदबाज़ी के लिए शोएब अख़्तर ही फ़िट हैं. क्योंकि इससे पहले उमर गुल, शब्बीर अहमद और अब्दुल रज़्ज़ाक़ घायल होने के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं. वैसे पाकिस्तान ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम में फ़ज़ल-ए-अकबर, राव इफ़्तिख़ार, अब्दुल रऊफ़ और राणा नवीद उल हसन को शामिल किया गया है. इनमें से सिर्फ़ अकबर ने ही टेस्ट मैच खेला है. नवीद उल हसन ने भारत के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में हिस्सा लिया था और अच्छा प्रदर्शन किया था. मियाँदाद ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि उनके बाक़ी गेंदबाज़ ज़रूरत पड़ने पर ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||