|
उमर गुल तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लाहौर टेस्ट में पाकिस्तान के स्टार रहे तेज़ गेंदबाज़ उमर गुल पीठ की चोट के कारण भारत के ख़िलाफ़ तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरा टेस्ट रावलपिंडी में 13 अप्रैल से शुरू हो रहा है. उमर गुल का टीम में न होना पाकिस्तानी टीम के लिए झटका है. क्योंकि लाहौर टेस्ट में उन्होंने ही पाकिस्तान की जीत की बुनियाद रखी थी. उन्होंने भारत की पहली पारी में 31 रन देकर पाँच विकेट चटकाए थे जिसके कारण भारत की टीम सिर्फ़ 287 रनों पर सिमट गई थी. उमर गुल के साथ-साथ तेज़ गेंदबाज़ शब्बीर अहमद और विकेटकीपर मोईन ख़ान भी घायल होने के कारण टीम से बाहर हैं. शब्बीर अहमद और मोईन ख़ान तो लाहौर के दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेले थे. तीसरे टेस्ट के लिए घोषित पाकिस्तान की टीम में फ़ज़ल-ए-अकबर, राव इफ़्तिख़ार, अब्दुल रऊफ़ और राणा नवीद उल हसन को टीम में शामिल किया गया है. इन खिलाड़ियों में सिर्फ़ फ़ज़ल-ए-अकबर ही टेस्ट मैच खेल चुके हैं. अकबर ने चार टेस्ट मैचों में 10 विकेट लिए हैं. नवीद उल हसन भारत के ख़िलाफ़ एक दिवसीय मैच में टीम में शामिल किए गए थे. भारत के ख़िलाफ़ पहले वनडे में उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे. पाकिस्तान की टीम-- इंज़माम-उल-हक़ (कप्तान), तौफ़ीक़ उमर, इमरान नज़ीर, इमरान फ़रहत, यासिर हमीद, युसूफ़ योहाना, आसिम कमाल, मिसबाहुल हक़, कामरान अकमल, शोएब अख़्तर, मोहम्मद समी, दानिश कनेरिया, शोएब मलिक, राव इफ़्तिख़ार अंजुम, फ़ज़ल-ए-अकबर, अब्दुल रऊफ़ और राणा नवीद उल हसन. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||