|
गांगुली जुर्माना लगने से नाराज़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कराची एक दिवसीय मैच में धीमी गति से गेंदबाज़ी करने के कारण भारत और पाकिस्तान के कप्तानों पर जुर्माना लगाया गया है. कराची एक दिवसीय मैच में भारत ने पाँच रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी और इस मैच में कुल 693 रन बने थे जो एक रिकॉर्ड है. धीमी गति से गेंदबाज़ी के कारण दोनों कप्तानों सौरभ गांगुली और इंज़माम-उल-हक़ को अपने मैच फ़ीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा. जबकि बाक़ी के खिलाड़ियों को 10 प्रतिशत फ़ीस भरनी होगी. भारतीय टीम के कप्तान सौरभ गांगुली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के इस फ़ैसले की आलोचना की है. उन्होंने कहा, "धीमी गति से गेंदबाज़ी के मामले में पहले वाला नियम ठीक था जब टीम को धीमी गति से गेंद फेंकने के कारण बल्लेबाज़ी करते समय कम ओवर मिलते थे." पाकिस्तान ने भारत के ख़िलाफ़ इस मैच में पाँच अतिरिक्त ओवर फेंके क्योंकि उसके गेंदबाज़ों ने बड़ी संख्या में वाइड और नो बॉल फेंके थे. इस कारण उन्हें 50 ओवर पूरे करने में 20 मिनट का अतिरिक्त समय लगा. लेकिन भारतीय कप्तान को उस समय काफ़ी आश्चर्य हुआ जब उन्हें पता चला कि पाकिस्तानी टीम को अपने हिस्से के पूरे 50 ओवर मिलेंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||