BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 07 मार्च, 2004 को 11:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आँकड़ों की नज़र में पाकिस्तान का पलड़ा भारी
वनडे मैचों का कार्यक्रम
13 मार्च- पहला वनडे कराची में
16 मार्च- दूसरा वनडे रावलपिंडी में
19 मार्च- तीसरा वनडे पेशावर में
21 मार्च- चौथा वनडे लाहौर में
24 मार्च- पाँचवाँ वनडे लाहौर में

भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर पाँच एक दिवसीय मैच खेलेगी. मैचों के स्थान और दोनों देशों के आँकड़ों का आकलन कर हमने मैचों के संभावित परिणाम पर अपनी नज़र डाली है. क्या हो सकता है इन मैचों में. किसकी जीत हो सकती है और क्यों. आइए देखें.


पहला एक –दिवसीय मैच, कराची, 13 मार्च

News image
पहले मैच में इंज़माम कमाल कर सकते हैं

भारत और पाकिस्तान की टीमें कराची में तीन बार खेली हैं, जिनमें से एक-एक मैच दोनों ने जीता है और एक मैच रद्द कर दिया गया था.

भारत और पाकिस्तान के बीच कराची में आख़िरी मैच 1997-98 में खेला गया था, जिसमें भारत की चार विकेट से जीत हुई थी.

उस मैच के सलामी बल्लेबाज़, शाहिद अफ़रीदी ने 56 गेंदों पर 72 रन बनाए थे और इंज़माम-उल हक़ ने 74 रन बनाए थे. इस मैच में सौरभ गांगुली ने 89 रन बनाए थे. कुल मिलाकर कराची के मैच में पाकिस्तान की स्थिति मज़बूत दिखती है.

संभावित परिणाम- पाकिस्तान की जीत (सिरीज़ 1 – 0)


दूसरा एक-दिवसीय मैच, रावलपिंडी, 16 मार्च

News image
गांगुली टॉस जीते तो मैच भी जीत सकते हैं

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान का जीतने का रिकॉर्ड 77 प्रतिशत है. जबकि भारतीय टीम यहाँ कभी नहीं खेली है.

हालांकि मेज़बान देश इस स्टेडियम में सात दिन-रात खेले जाने वाले मैचों में से पाँच मैच जीत चुका है, लेकिन यहाँ खेले गए मैचों के बारे में कुछ और ग़ौरतलब आँकड़े भी हैं.

लाइट्स में खेले गए सात मैचों में से छह मैच उस टीम ने जीते हैं जिसने बाद में बल्लेबाज़ी की है. इस कारण यहाँ टॉस जीतना काफ़ी निर्णायक हो सकता है.

खेल की उन स्थितियों को हू-ब-हू दोहराने के लिए, हमने सिक्का टॉस किया. भारत ने टॉस जीता और भारत की जीत हुई.

जीते हुए ज़्यादातर मैचों में सबसे ज़्यादा रन हासिल करने वाले ने तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी की है, जो गांगुली या लक्ष्मण के लिए अच्छी ख़बर है.

संभावित परिणाम-भारत की जीत (सिरीज़ 1- 1)


तीसरा एक-दिवसीय मैच, पेशावर, 19 मार्च

News image
पेशावर में सक़लेन का प्रदर्शन अच्छा रहा है

पेशावर के अरबाब नियाज़ स्टेडियम में घरेलू टीम का कोई ज़बरदस्त रिकॉर्ड नहीं रहा है, कुल आठ मैचों में से वो चार मैच ही जीती है, लेकिन भारत पेशावर में कभी भी एक-दिवसीय मैच नहीं खेला है.

इसके बावजूद यहाँ पाकिस्तान का ही पलड़ा भारी रहने की संभावना है.

भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान में खेले गए कुल 15 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान ने 10 मैच जीते हैं और तीन मैचों में वह हारा है.

50 ओवरों के मैचों में भारत का औसतन स्कोर रहा है 224 और पाकिस्तान का 267

विदेशी ज़मीन पर भारत का रिकॉर्ड उतना ही ख़राब रहा है. 1974 से ले कर अब तक हुए 161 मैचों में से 98 मैचों में भारत की हार हुई है.

इस मैदान पर हुए आख़िरी दो मैचों में स्पिनर सक़लेन मुश्ताक़ ने सात विकेट लिये हैं और वह और कामयाबी की उम्मीद कर रहे होंगे.

संभावित परिणाम-पाकिस्तान की जीत (सिरीज़ 2-1)


चौथा एक दिवसीय मैच, लाहौर, 21 मार्च

News image
लाहौर में शोएब का जादू चल सकता है

दोनों देशों के बीच लाहौर में तीन बार मुक़ाबला हुआ है, और तीनों मैचों में पाकिस्तान की जीत हुई है.

गद्दाफ़ी स्टेडियम पारंपरिक रूप से मेज़बान देश का क़िला रहा है और यहाँ हुए 34 एक दिवसीय मैचों में पाकिस्तान ने 23 मैच जीते हैं.

पाकिस्तान के पक्ष में यह बात भी जाती है कि जब से वर्ष 2000 में फ़्लड लाइट्लृस में मैचों का सिलसिला शुरू हुआ है. तब से हुए छह मैचों में से वह कोई भी मैच नहीं हारा है.

पिछले एक साल में इस स्टेडियम में हुए पाँच मैचों में तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर और मोहम्मद समी ने आठ-आठ विकेट लिये हैं.

संभावित परिणाम-पाकिस्तान की जीत (सिरीज़ 3-1)


पाँचवाँ एक-दिवसीय मैच, लाहौर, 24 मार्च

News image
पठान की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है

अब जब कि सिरीज़ का पहले ही फ़ैसला हो चुका है, आख़िरी मैच आँकड़ों को खिड़की से बाहर फेंक देने का अवसर है.

अपने शानदार बल्लेबाज़ों को देखते हुए भारत चुपचाप सिरीज़ को हाथ से नहीं जाने देगा और इस आख़िरी मैच में भारत कोई करिश्मा कर दिखाएगा.

जिससे टेस्ट सिरीज़ के लिए खिलाड़ियों का हौंसले बुलंद करेगा.

लेकिन इस मैदान पर विकेट लेने वालों का बोलबाला रहा है और भारत के तेज़ गेंदबाज़, ज़हीर ख़ान, आशीष नेहरा या इरफ़ान पठान को मैच जीतने के लिए कुछ कर दिखाना होगा.

संभावित परिणाम-भारत की जीत (सिरीज़ 3-2)

यानी आँकड़ों के आकलन के मुताबिक़ पाकिस्तान की टीम वनडे सिरीज़ 3-2 से जीत सकती है. लेकिन आख़िरी फ़ैसला तो मैदान पर ही होगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>