|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सहवाग के कारण भारत मज़बूत स्थिति में
मेलबॉर्न तीसरा टेस्ट, पहला दिन; भारत 329-4 भारत के सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीसरे टेस्ट में शानदार बल्लेबाज़ी की जिसकी बदौलत भारत ने पहली पारी में चार विकेट पर 329 रन बना लिए हैं. सहवाग ने 25 चौकों और पाँच छक्कों की मदद से 195 रन बनाए. लेकिन वो अपने दोहरे शतक से चूक गए और 195 के स्कोर पर कैच आउट हो गए. सहवाग का साथ दिया राहुल द्रविड़ ने और वो भी 49 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. पहले दिन का खेल खत्म होने पर सौरभ गांगुली और लक्ष्मण की जोड़ी मैदान पर जमी हुई थी. गांगुली 20 और लक्ष्मण 6 रन पर खेल रहे हैं. लेकिन सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर निराश किया और वे ब्रेट ली की गेंद पर बिना खाता खोले ही गिलक्रिस्ट के हाथों लपक लिए गए. भारत का पहला विकेट 141 रन के कुल स्कोर पर गिरा, भारत के सलामी बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा 48 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. उनका विकेट मैकगिल की झोली में आया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत का यह तीसरा टेस्ट मैच है. ब्रिसबेन में हुए पहले मैच का नतीजा नहीं निकल सका था जबकि एडीलेड में खेले गए मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल की थी. यह पिछले 23 वर्षों में भारत की ऑस्ट्रेलिया में पहली जीत थी. इस जीत के साथ भारत सिरीज़ में 1-0 से आगे है इसलिए ऑस्ट्रेलिया की टीम थोड़े दबाव में खेल रही है. इस मैच में ब्रैट ली ऑस्ट्रेलिया की टीम में लौट आए हैं. वो अस्वस्थ होने के कारण पिछले मैचों में नहीं खेल सके थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||