BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 24 दिसंबर, 2003 को 05:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलिया का हार से सीख का दावा
रिकी पॉंटिंग
पॉंटिंग ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बेहतरीन दोहरा शतक लगाया था

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रिकी पॉंटिंग ने कहा है कि भारत के विरुद्ध तीसरे टेस्ट में टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी.

टीम चार टेस्टों की इस सिरीज़ में इस समय 1-0 से पीछे है जबकि दो टेस्ट होने बाक़ी हैं.

एडीलेड में हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट की पहली पारी में 556 रन बनाने के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

उस पारी में 242 रन बनाने वाले पॉंटिंग ने कहा, "मेरे ख़्याल से हमने इससे काफ़ी कुछ सीखा है. हमें कुछ और अच्छा खेल दिखाना होगा."

उनका कहना था कि लोग इस हफ़्ते होने वाले मैच में पहले से कहीं अधिक लगनशील टीम देखेंगे.

एडीलेड टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ़ 196 रन पर ही सिमट गई थी जिसकी वजह से उसे हार मिली.

इस बीच टीम के कोच जॉन बुकनन ने भी टीम के प्रदर्शन की ख़ासी आलोचना की थी.

पॉंटिंग भी बुकनन की इस टिप्पणी से सहमत दिखे कि टीम बिल्कुल ही ग़ैर-ज़िम्मेदाराना ढंग से खेली.

सोच-विचार

उप-कप्तान के अनुसार टीम सभी कमज़ोर पहलुओं पर काफ़ी ठीक ढंग से सोच विचार कर रही है.

 मेरे ख़्याल से हमने इससे काफ़ी कुछ सीखा है. हमें कुछ और अच्छा खेल दिखाना होगा

रिकी पॉंटिंग

उन्होंने कहा कि अब सारी तैयारियाँ होंगी और टीम बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी.

सौरभ गांगुली ने इससे पहले बयान दिया था कि भारत अगर चार टेस्टों की ये सिरीज़ जीत जाता है तो उसे नंबर एक टीम का दर्जा मिलना चाहिए.

इस पर पॉंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को दुनिया की नंबर एक टीम बनने में काफ़ी वक़्त लगा है और उसे यूँ ही नहीं छीना जा सकता.

वैसे ऑस्ट्रेलिया जब तीसरे टेस्ट में उतरेगा तो टीम में जैसन गिलेस्पी नहीं होंगे क्योंकि उन्हें चोट लग गई है जबकि तेज़ गेंदबाज़ ब्रैट ली की वापसी होगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>