|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अभिजीत काले पर आरोप दायर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अनुशासन समिति ने जाँच आयुक्त की रिपोर्ट के आधार पर महाराष्ट्र के बल्लेबाज़ अभिजीत काले के ख़िलाफ़ आरोप दायर कर दिए हैं. उन्हें अपने आचरण की जानकारी देने के लिए एक कारण बताओ नोटिस भी दिया जा रहा है. बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने पत्रकारों को बताया कि तीन सदस्यीय समिति ने तीन घंटे चली बैठक के बाद यह फ़ैसला किया. बोर्ड के क़ानूनी सलाहकार यूएन बनर्जी का कहना है कि अभिजीत काले को कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए पंद्रह दिन का समय दिया जाएगा.
इससे पहले जाँच समिति ने रिश्वत मामले में अभिजीत काले को प्रथम दृष्टया ग़लत आचरण का दोषी पाया था. दो राष्ट्रीय चयनकर्ताओं किरण मोरे और प्रणव रॉय ने अभिजीत काले पर आरोप लगाया था कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जाने वाली राष्ट्रीय टीम में जगह पाने के लिए दोनों को रिश्वत देने की पेशकश की. ये रिपोर्ट तैयार करने से पहले अभिजीत काले सहित दोनों चयनकर्ता 29 नवंबर को सुब्बाराव के सामने पेश हुए थे और उसके तीन दिन बाद ही रिपोर्ट सौंप दी गई. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||