|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
डेरेन लीमैन टेस्ट सिरीज़ से बाहर
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज़ डेरेन लीमैन भारत के ख़िलाफ टेस्ट सिरीज़ में नहीं खेल पाएँगे. बाईं एड़ी में लगी चोट के कारण लीमैन को भारत के ख़िलाफ चार टेस्टों की सिरीज़ से दूर रहना पड़ रहा है. लीमैन ने कहा, "मैं यह जानकार काफ़ी निराश हूँ कि मुझे टेस्ट सिरीज़ से अलग रहना पड़ेगा. लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही पूरी तरह फिट हो जाऊँगा. मेरा लक्ष्य अब त्रिकोणीय एकदिवसीय सिरीज़ में खेलना है." भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्टों की सिरीज़ का पहला मैच चार दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा. जबकि ज़िम्बाब्वे, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच त्रिकोणीय एकदिवसीय सिरीज़ नौ जनवरी से शुरू होगी.
लीमैन को उम्मीद है कि इससे पहले वे फिट हो जाएँगे. उन्होंने कहा, "त्रिकोणीय सिरीज़ के पहले पूरी तरह फिट होना काफ़ी कठिन होगा, लेकिन मैं इसके लिए पूरी कोशिश करूँगा." लीमैन को अपनी एड़ी की चोट के कारण अक्तूबर से ही ख़ास किस्म के जूते पहनने पड़ रहे हैं. लेकिन अब स्थिति में सुधार भी हो रहा है. सिडनी में एड़ी के विशेषज्ञ डॉक्टर मार्टिन सुलीवन लीमैन की देखरेख कर रहे हैं. टेस्ट सिरीज़ के पहले भारत को विक्टोरिया और क्वीन्सलैंड के ख़िलाफ़ दो तीन दिवसीय मैच खेलने हैं. इनमें से विक्टोरिया के ख़िलाफ़ मैच 25 नवंबर और क्वीन्सलैंड के ख़िलाफ़ मैच 29 नवंबर से शुरू होगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||