|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी: गांगुली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में मेजबान देश का पलड़ा भारी रहेगा. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शनिवार को एडिलेड पहुँची. भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ के अलावा त्रिकोणीय एकदिवसीय सिरीज़ में भी हिस्सा लेना है जिसमें तीसरा टीम ज़िम्बाब्वे की है. ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में भारत में हुई त्रिकोणीय एकदिवसीय सिरीज़ के फ़ाइनल में भारत को हराया था. ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग का भी मानना है कि इस सिरीज़ में भारत पर जीत का मनोवैज्ञानिक फ़ायदा उन्हें टेस्ट सिरीज़ में मिलेगा. एडिलेड पहुँचने के बाद सौरभ गांगुली ने कहा, "पिछले दो महीनों में एक दिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने हमें तीन बार हराया है. हम मानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया अच्छी टीम है और वे अच्छा क्रिकेट भी खेल रहे हैं." चुनौती गांगुली ने कहा कि टीम के लिए ज़रूरी है कि ऑस्ट्रेलिया की चुनौती से निपटने के लिए अपने खेल का स्तर ऊपर उठाएँ. उन्होंने माना कि ऑस्ट्रेलिया की टीम विदेशी धरती पर भी शानदार प्रदर्शन करती है और भारतीय टीम को तो उसकी धरती पर ही उससे मुक़ाबला करना है.
श्रीनाथ जैसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ की ग़ैर मौजूदगी में भारतीय कप्तान ने यह भी स्वीकार किया की नए तेज़ गेंदबाज़ों को ऑस्ट्रेलिया की उछलती हुई विकेटों पर संघर्ष करना पड़ सकता है. लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन गेंदबाज़ों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपयोगिता साबित की है. मौजूदा भारतीय टीम में सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ हैं ज़हीर ख़ान, जिन्होंने अभी तक 26 टेस्ट खेले हैं, जबकि आशीष नेहरा को सिर्फ़ 13 टेस्ट मैचों का ही अनुभव है. गांगुली ने भारतीय बल्लेबाज़ों की सराहना की और कहा कि उनकी टीम में कई अनुभवी बल्लेबाज़ है, जिन्होंने पहले भी ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है.
उन्होंने कहा कि विदेश की धरती पर भारतीय बल्लेबाज़ी पिछले कुछ सालों में पहले से सुधरी हुई मालूम पड़ती है. भारतीय टीम पहले टेस्ट से पहले दो अभ्यास मैच खेलेगी. इनमें से पहला तीन दिवसीय मैच विक्टोरिया के ख़िलाफ़ मेलबॉर्न में 25 से 27 नवंबर तक खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम क्वींसलैंड के ख़िलाफ़ ब्रिसबेन में 29 नवंबर से तीन दिवसीय मैच खेलेगी. पहला टेस्ट ब्रिसबेन में ही चार दिसंबर से खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट एडिलेड में 12 दिसंबर से और तीसरा मेलबॉर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच चौथा और आख़िरी टेस्ट सिडनी में अगले साल दो जनवरी से खेला जाएगा. ज़िम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के साथ त्रिकोणीय एकदिवसीय सिरीज़ नौ जनवरी से शुरू होगी और तीन फ़ाइनलों में पहला छह फ़रवरी को खेला जाएगा. भारतीय टीम 1981 के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को उसी की धरती पर हरा नहीं पाई है. ऑस्ट्रेलिया में दोनों देशों के बीच 27 टेस्ट हो चुके हैं, जिनमें से 19 ऑस्ट्रेलिया जीता है जबकि भारत ने तीन टेस्टों में जीत हासिल की है. पाँच टेस्ट ड्रा रहे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||