'पाकिस्तान में क्रिकेट और जम्हूरियत को ख़तरा'

पाकिस्तानी गेंदबाज़

इमेज स्रोत, AFP

नॉटिंघम वनडे में इंग्लैंड के हाथों पाकिस्तान की करारी हार से पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी बेहद ख़फ़ा हैं और सोशल मीडिया पर बढ़-चढ़कर गुस्सा निकाल रहे हैं.

ट्विटर पर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमी भी इस मैच का ज़िक्र करते हुए भिड़ पड़े हैं.

पाकिस्तान की हार पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

इमेज स्रोत, Other

इक़बाल जे नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, "ये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नाकामी है. वो पाकिस्तान में क्रिकेटिंग टेलेंट को उभारने में नाकाम रहे हैं."

अली शाहरुख़ नाम के एक क्रिकेट प्रेमी ने पाकिस्तान टीम पर तंज कसते हुए कहा, "जब इंग्लैंड बैटिंग कर रहा था तो विकेट बिलकुल फ़्लैट थी, ना जाने क्या हुआ कि पाकिस्तान की बैटिंग के वक़्त विकेट अचानक से ख़तरनाक हो गई..."

पाकिस्तान की हार पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

इमेज स्रोत, Other

साजिद महमूद लिखते हैं, "जब से होश संभाला है पाकिस्तान का क्रिकेट और जम्हूरियत ख़तरे में हैं."

ज़ुल्फ़िकार जावेद लिखते हैं, "मेरी क्रिकेट में दिलचस्पी आज से ख़त्म. मैं चला एंटी करप्शन रैली में हिस्सा लेने."

मोहम्मद अली नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "कई भारतीय, पाकिस्तान की इस हार पर बड़े मज़े ले रहे हैं. वो अपने गिरेबाँ में झांक कर देखें. ख़ुद कितनी दफ़ा उनकी टीम ने शर्मनाक तरीके से मुंह की खाई है."

कई पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों ने अक्टूबर 2013 में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच हुए मैच का स्कोर कार्ड ट्वीट किया जिसमें दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को 214 रन से हराया था.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)