रियो: वायरल हुई इन तस्वीरों की चर्चा होती रहेगी

मिस्र

इमेज स्रोत, Other

सोलह दिन तक चले खेलों के महाकुंभ रियो ओलंपिक के दौरान कुछ ऐसे यादगार लम्हे थे जो आगे भी चर्चा का विषय बनते रहेंगे.

मिस्र की महिला बीच वॉलीबाल टीम ने खेल के लिए निर्धारित बिकनी की जगह अपनी परंपरागत पोशाक पहनकर हिस्सा लिया और सुर्खियां बटोरीं.

इमेज स्रोत, Other

इस फ़ोटो ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. दक्षिण कोरिया की ली उन जू और उत्तर कोरिया की हांग उन यांग ने साथ में खिंचाई सेल्फ़ी. राजनीतिक तौरप पर तो दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच ज़बरदस्त दुश्मनी है. ऐसे में ये फ़ोटो ख़ासा वायरल हुआ.

इमेज स्रोत, Other

महिलाओं की 5000 मीटर रेस की हीट के दौरान अमरीका की एबी डे अगॉस्टीनो चोट की वजह से गिर गईं तो न्यूज़ीलैंड की निकी हैमब्लिन उनकी मदद के लिए रुक गईं. उन्होंने सहारा देकर अगॉस्टीनो को उठाया और तब जाकर रेस पूरी की. निकी हैमब्लिन की इस खेल भावना की वजह से दोनों को रेस के फ़ाइनल में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी गई.

इमेज स्रोत, Other

अमरीकी जिमनास्ट रेगन स्मिथ और बॉस्केटबॉल प्लेयर डे एंड्रे जॉर्डन की ये फ़ोटो भी ख़ासी चर्चित रही.

इमेज स्रोत, Other

मिस्र के जूडो खिलाड़ी अल शहाबी तब विवाद में आ गए जब उन्होंने इसराइल के ओस ससून से मैच हारने के बाद उनसे हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. तब दर्शकों ने शहाबी के इस रवैये पर उनके ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने फ़ौरन शहाबी को रियो से वापस मिस्र भेज दिया.

इमेज स्रोत, Other

रियो ओलंपिक 2016 में खेलों के रोमांच के बीच एक रोमांटिक और बेहद अनोखे अंदाज़ में शादी का प्रस्ताव भी सुर्ख़ियां बन गया. चीन की तैराक खोह जोह ने महिलाओं के तीन मीटर स्प्रिंगबोर्ड में रजत पदक जीता.

लेकिन जीत के इस मेडल का जश्न तब कई गुना बढ़ गया जब उन्हें उनके ब्वॉयफ्रेंड चिन की ने मेडल सेरेमनी के दौरान ही घुटने के बल बैठकर शादी का प्रस्ताव दे दिया.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)