बांगर बैंटिंग और शर्मा बने फील्डिंग कोच

इमेज स्रोत, BCCI
बीसीसीआई ने साल 2016 में होने वाले वेस्ट इंडीज़ दौरे के लिए दो नए कोच के नामों का एलान किया है.
बीबसीसीआई का कहना है कि हेड कोच अनिल कुंबले से बात करने के बाद इस दौरे के लिए दो नए सहायक कोच नियुक्त किए गए हैं.
संजय बांगर को बैंटिंग का सहायक कोच बनाया गया है जबकि फील्डिंग के लिए अभय शर्मा को सहायक कोच बनाया गया है.
अगस्त 2014 के बाद से दो साल तक जब रवि शास्त्री टाम के निर्देशक थे, तब बांगर टीम के बैंटिंग कोच रह चुके हैं. अप्रैल में विश्व टी20 ख़त्म होने के बाद उनका करार भी ख़त्म हो गया था, लेकिन उन्हें हरारे में खेले जाने वाले सीमित ओवरों की सीरिज़ के लिए अंतरिम तौर पर टीम के दायित्व सौंपा गया था.

इमेज स्रोत, AFP
अभय शर्मा इससे पहले ज़िम्बाब्वे के साथ खेले जा रहे सीरिज़ में फील्डिंग कोच थे. वे राहुल द्रविड़, इंडिया-ए और अंडर-19 टीमों के साथ काम कर चुके हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम 6 जुलाई से वेस्ट इंडीज़ के दौरे पर जा रही है जहां वह 4 टेस्ट मैच और 2 प्रैक्टिस मैच खेलेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








