कुत्ते का खाना खाकर भी मैच जीत गईं सरीना

इमेज स्रोत, EPA

दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी सरीना विलियम्स डॉग फूड (कुत्तों वाला खाना) खाकर बीमार पड़ीं, लेकिन इटली ओपन के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंच गईं हैं.

सरीना ने स्नैपचैट पर एक वीडियो पोस्ट में बताया कि रोम में हो रहे मुकाबले में अमरीका की ही क्रिस्टीना मैकहेल को सीधे सेटों में हराने से पहले उन्होंने अपने कुत्ते, चिप के लिए मंगाए गए खाने में से एक चम्मच चखा था.

इमेज स्रोत, Getty

वे बताती हैं, "मैंने जब खाना देखा तो ये अच्छा लगा. सोचा क्यों ना एक चम्मच खाकर देखा जाए."

सरीना ने कहा, "लेकिन दो ही घंटे बाद मुझे टॉयलेट दौड़ना पड़ा. यह कुछ अजीब सा था. इसका स्वाद कुछ-कुछ हाउस क्लीनर की तरह था."

वीडियो में उन्होंने बताया कि रोम के जिस होटल में वे ठहरी थीं वहां कुत्तों के लिए उपलब्ध खाने में से सालमोन और चावल की एक प्लेट मंगवाई.

सरीना बताती हैं, "मैंने इसे जबरदस्ती निगला. मुझे पता नहीं कि उन्होंने इसमें क्या डाला था, पर चिप को ये अच्छा लगा."

इमेज स्रोत,

लेकिन फिर उन्होंने अफसोस जताया, "मुझे लगता है कि ये खाना इंसानों के लायक नहीं था. होटल वालों को इसके बारे में बताना चाहिए! अब सचमुच मैं बीमार जैसा महसूस कर रही हूं."

विलियम्स क्रिस्टीना मैकहेल को 7-6 (9-7) 6-1 से हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंची हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)